• img-fluid

    अफगानिस्तान में 200 नहीं हजारों अभी भी है अमेरिकी फंसे, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बाइडन पर उठ रहे सवाल

  • September 05, 2021

    सेन डिएगो। अफगानिस्तान (Afghanistan) से सेना(Army) वापस बुलाने के बाद बाइडन प्रशासन (Biden Administration)अब अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी(safe return of citizens) को लेकर सवालों के बीच घिर गया है। अमेरिकी सरकार (US government) के आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी का दावा करते हुए बचाव कार्य में जुटे तमाम समूहों ने कहा, 200 नहीं हजारों अमेरिकी नागरिक अभी अफगानिस्तान में फंसे(Not 200 but thousands of US citizens still trapped in Afghanistan)। बाइडन प्रशासन ने एक सूची जारी कर कहा था कि करीब 200 लोग अफगानिस्तान में छूट गए हैं और उन्हें लाने के लिए विशेष विमान भेजा जाएगा।
    बचाव समूहों के अनुसार बहुत सारे लोग तो वापसी के लिए पंजीकरण ही नहीं करा पाए थे और अमेरिकी दूतावास बंद हो गया। इसके अलावा बाइडन प्रशासन ने वापस लाने वालों में तमाम ग्रीन कार्ड धारकों की तो गिनती नहीं की। सेन डिएगो के एक स्कूल के प्रवक्ता होवार्ड शेन ने बताया कि वह कई ऐसे परिवारों को जानते हैं जो वापस नहीं आए। इनमें कई बच्चे और महिलाएं हैं जो तालिबान की बर्बरता के बीच वहां फंसे हैं।


    ग्रीन कार्ड धारकों से वर्षों तक कर वसूला अब संकट में छोड़ दिया
    बहुत से ऐसे ग्रीन कार्ड धारक ऐसे हैं जो कई वर्षों तक अमेरिका में रहे। सरकार ने उनसे कर वसूले, इनमें से कई के बच्चे अमेरिका में पैदा हुए और उन्हें वहां की नागरिकता भी मिली। ये कुछ काम के लिए अफगानिस्तान आए और इस संकट के दौर में बाइडन प्रशासन उन्हें यहीं छोड़ दिया। इनकी वापसी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई।

    विदेश मंत्री दावा कर रहे पर कैसे लाएंगे यह पता नहीं
    विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हालांकि इस बीच बयान दिया था कि ग्रीन कार्ड धारकों को वापस लाया जाएगा। लेकिन उन्होंने आंकड़ा नहीं दिया। साथ ही कोई योजना भी नहीं दी। तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया है। विमानों की आवाजाही ठप है। ऐसे में वहां फंसे हजारों अमेरिकियों की वापसी कैसे होगी।

    अकेले कैलिफोर्निया के 400 लोग फंसे
    कैलिफोर्निया के एक बचाव समूह ने दावा किया कि अकेले कैलिफोर्निया के 400 लोग अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं। इनमें 79 ग्रीन कार्ड धारक हैं और 30 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं।

    फोन कर बचाने की गुहार लगा रहे लोग
    एलाइड एयरलिफ्ट ने बताया कि उनके पास कई नागरिकों के फोन आ रहे हैं जो उन्हें वहां से बचाकर वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं। समूह ने दावा किया कि उसके पास 250 परिवारों की जानकारी है जो अब भी अफगानिस्तान में फंसे हैं।

    अमेरिका का दावा 6000 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
    सरकारी आंकड़ों की मानें तो करीब 6,000 नागरिकों को सेना के विमानों से सुरक्षित वापस लाया गया है। सरकार का दावा है कि अब करीब 400 नागरिक अफगानिस्तान में छूटे हैं और उनकी वापसी के प्रयास जारी हैं।

    Share:

    शर्ट के बटन खोल Mouni Roy ने कराया फोटोशूट, नया बोल्ड अवतार मचा रहा है तहलका

    Sun Sep 5 , 2021
    मुंबई। टीवी की ‘नागिन’ बनकर मशहूर हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपने फैंस पर कहर ढा रही हैं. मोनी बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें (Bold Photos)और वीडियोज(Video) शेयर(Share) करती रहती हैं. उनकी खूबसूरत अदाएं लोगों को मदहोश बना देती हैं. वहीं अब मौनी रॉय (Mouni Roy) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved