• img-fluid

    अमेरिकी यूट्यूबर ने की दिल्ली के मसाज वाले की तारीफ, मस्क से की नौकरी पर रखने की अपील

  • April 24, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिकी यूट्यूबर (American YouTuber) मैक्स मैकफर्लीन (Max McFarlane) भारत दौरे (India visits) पर हैं. उन्होंने नई दिल्ली (New Delhi) के नेहरू प्लेस में एक तेल मालिश (oil massage) करने वाले से हेड और शोल्डर की मसाज (Head and shoulder massage) करवाई. मैकफर्लीन ने दावा किया कि मसाज करवाने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वो अंतरिक्ष में हैं. वो इससे इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) से इन्हें नौकरी पर रखने की अपील कर दी।


    मैकफर्लीन के यूट्यूब पर 12 लाख सब्सक्राइबर हैं. वो रविवार को साउथ दिल्ली के मार्केट में घूम रहे थे. तभी उन्हें सड़क किनारे अपनी दुकान लगाए एक तेल मालिश करने वाला दिखा. इनका नाम मुहम्मद वारिस बताया जा रहा है. मैकफर्लीन ने उनसे हेड और शोल्डर की मसाज करवाई. उन्होंने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया।

    मुहम्मद वारिस से मसाज करवाते वक्त मैकफर्लीन पूरी तरह से इसमें खो गए. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘एलन मस्क को इन्हें काम पर रखने की जरूरत है, क्योंकि मैं अभी स्पेस (अंतरिक्ष) में चला गया हूं।

    मैकफर्लीन ने कहा, ‘भारत में स्ट्रीट मसाज इतनी अच्छी क्यों है? इससे अच्छी मसाज मुझे आजतक नहीं मिली.’ उन्होंने आगे मजाक करते हुए कहा, ‘अमेरिका में ऐसा करने पर इस आदमी पर कई आरोप लग जाते. इन्होंने न सिर्फ मेरे बाल खींचे, बल्कि मेरे साथ मारपीट भी की।

    वीडियो के आखिरी में मैकफर्लीन ने मुहम्मद वारिस से हाथ मिलाया. उन्होंने मसाज के लिए उन्हें दो से तीन हजार रुपये दिए. 21 अप्रैल को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक करीब ढाई लाख लोग देख चुके हैं।

    Share:

    आज से शुरू हुआ Vaishakh का महीना. जानें इस माह आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार

    Wed Apr 24 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। 24 अप्रैल यानी आज से वैशाख (Vaishakh Month 2024) का महीना शुरू हो रहा है. इस बार वैशाख का महीना (Vaishakh Month 2024) 24 अप्रैल से लेकर 23 मई तक रहने वाला है. विशाखा नक्षत्र (Vishakha Nakshatra) से संबंध होने के कारण इसको वैशाख (Vaishakh) कहा जाता है. इस महीने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved