img-fluid

अमेरिकी महिला प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची, दो बच्‍ची की है मां, वापस जाने रखी ये डिमांड

  • February 07, 2025

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान (pakistan) पहुंची अमेरिकी महिला (American woman) अब अपने वतन लौट रही हैं। वह महीनों तक पाकिस्तान में रहीं और सरकार से मोटी रकम की मांग करती रहीं। खास बात है कि महिला के दो बच्चे भी हैं और उनके प्रेमी की उम्र 19 साल बताई जा रही है। युवक के परिवार के इनकार के बाद वह प्रेमी के घर के बाहर बैठी रहीं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला का नाम ओनिजाह एंड्र्यू रॉबिन्सन है। उनकी उम्र 33 साल है। वह 19 साल के निदाल अहमद मेनन से मिलने के लिए न्यूयॉर्क से कराची आई थीं। यहां आने के बाद मेमन के परिवार ने रिश्ते से इनकार कर दिया, जिसके चलते वह एक्सपायर हो चुके वीजा के साथ मुल्क में ही फंस गईं। वह मेमन के ताला लगे घर के बाहर बैठी रहीं।


    पाकिस्तानी यूट्यूबर जफर अब्बास ने ओनिजाह के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। इसके बाद उन्हें सिंध के गवर्नर कामरान खान तेसोरी ने भी मदद की और वीजा और अमेरिका वापस लौटने के टिकट की व्यवस्था की। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था और मांग करने लगी थीं। उन्होंने पाकिस्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, ओनिजाह ने मेमन से हर सप्ताह 3 हजार डॉलर और पाकिस्तान की नागरिकता की भी मांग की थी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि मेमन से उनकी शादी हो चुकी है और जल्द दुबई में परिवार शुरू करने वाले हैं।

    खबरें हैं कि इसके बाद भी ओनिजाह ने 20 हजार डॉलर नगद समेत 1 लाख डॉलर की मांग पाकिस्तान सरकार से की थी। खास बात है कि उनके बेटे ने दावा किया है कि ओनिजाह को बाइपोलर डिसॉर्डर है और वह मानसिक रूप से बीमार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के सदस्यों ने उन्हें वापस अमेरिका लौटने के लिए मनाया, लेकिन वह नहीं मानीं। इसके बाद ओनिजाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    Share:

    Rohit Sharma: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन में टीम इंडिया, रोहित शर्मा का लगातार फ्लॉप शो, जानें आंकड़े

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी में भारतीय टीम(Indian Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) में शानदार आगाज (A great start)किया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved