• img-fluid

    भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड के साथ अमेरिकन महिला गिरफ्तार

  • August 18, 2023

    महराजगंज (Maharajganj) । उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी, पुलिस और इमिग्रेशन की टीम (police and immigration team) ने फर्जी आधार कार्ड (fake aadhar card) के साथ आज एक अमेरिकन महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महराजगंज के भारत – नेपाल की सोनौली सीमा पर आज एसएसबी पुलिस एवं इमीग्रेशन की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रही एक अमेरिकी महिला को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं महिला के खिलाफ सोनौली कोतवाली में फर्जी दस्तावेज रखने एवं 14 विदेशी अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।



    जानकारी के मुताबिक लगभग 26 वर्षीय अमेरिकी महिला कोलीन पैट्रिस लिंच काफी दिनों से भारत में अनाधिकृत रूप से रह रही थी और अपना फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थी।

    इसी दौरान सोनौली सीमा पर जैसे वह भारत से नेपाल में जाने की फिराक में थी तभी सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उसे रोक कर जब जांच पड़ताल की तो उसके पास से अमेरिकन पासपोर्ट के साथ भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ। नौतनवा सीओ आभा सिंह ने बताया कि अमेरिकन महिला अनाधिकृत तरीके से भारत में रह रही थी और भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ इसके बाद इसके खिलाफ 467 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

    सीओ ने बताया कि यह काफी दिनों से भारत में रह रही थी और कुछ समय पहले इसका वीजा अवैध घोषित कर दिया गया था और जब इससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यह स्विट्जरलैंड से इंडिया आई थी और यहां से नेपाल जा रही थी। पुलिस पकड़ी गयी अमेरिकन महिला को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।

    Share:

    राऊ में भाजपा के कई दावेदार बिगाड़ न दें गणित

    Fri Aug 18 , 2023
    पूर्व जिलाध्यक्ष से लेकर कई नेता थे दौड़ में जिराती ने पहले ही कर लिया था किनारा इंदौर। मधु वर्मा (Madhu Verma) को भले ही भाजपा (BJP) ने अपनी पहली सूची में शामिल कर राऊ विधानसभा (Rau Vidhansabha) से उतार दिया है, लेकिन उनके सामने अपनी ही पार्टी के कई दावेदारों का सामना करना एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved