img-fluid

पानी में बेहोश हुई अमेरिकी तैराक, बचाने के लिए कोच ने लगा दी छलांग

June 24, 2022


बुडापेस्ट। अमेरिकी रिदमिक तैराक अनीता अल्वारेज विश्व तैराकी चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा के दौरान अचानक बेहोश हो गई और डूबने लगी। कोई हरकत न देखकर कोच आंद्रिया फुंटेस ने पानी में छलांग लगा दी और तरणताल के तल से उन्हें निकाल लिया। कोच आंद्रिया खुद रिदमिक तैराकी में चार बार की ओलंपिक चैंपियन हैं।

जब अनीता को तरणताल से निकाला गया तो वह बिल्कुल सांस नहीं ले रही थी। उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई और स्ट्रेचर पर मेडिकल सेंटर ले जाया गया। स्पेन की आंद्रिया ने कहा कि मैं सुरक्षागार्डों पर चिल्ला रही थी लेकिन कोई मेरी बात समझ नहीं रहा था। मैंने भी आव देखा न ताव और ऐसे छलांग लगा दी जैसे यह कोई ओलंपिक का फाइनल हो।


आगे की स्पर्धाओं में भाग लेना तय नहीं
कोच ने कहा, अनीता संभवत: अतिरिक्त प्रयास के कारण बेसुध हो गईं। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था लेकिन एक बार सांस लेने के बाद सब ठीक हो गया। अमेरिकी टीम ने भी आश्वस्त किया है कि उनकी खिलाड़ी अब ठीक हैं, हालांकि डाक्टर ही ये फैसला लेंगे कि 25 साल की अनीता आगे शुक्रवार को अन्य स्पर्धाओं में भाग लेगी या नहीं।

आंद्रिया फुंटेस ने कहा “मैं पानी में इसलिए कूद पड़ी क्योंकि कोई भी सुरक्षागार्ड ऐसा करता नहीं दिख रहा था। मैं थोड़ा डर भी गई थी क्योंकि वह सांस नहीं ले रही थी। अब वह ठीक है, उसे थोड़े आराम की जरूरत है।”

अनीता की दूसरी बार बचाई है जान
यह दूसरी बार है कि आंद्रिया ने अनीता की जान बचाई है। पिछले वर्ष ओलंपिक क्वालिफाइंग स्पर्धा के दौरान वह तरणताल में कूद पड़ी थी और अमेरिकी लिंडी स्क्रोडर के साथ उन्हें पानी से निकाला था। अनीता अल्वारेज की मां करेन ने कहा, दुर्भाग्य से मैं अपनी आंखों के सामने दूसरी बार ऐसा होते देख रही हूं।

Share:

Gupt Navratri 2022: कब से शुरू हो रही गुप्‍त नवरात्रि? जानें तिथि, मुहूर्त व पूजा विधि

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म शास्त्र(Hinduism) के अनुसार कुल चार नवरात्रि का वर्णन है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं. एक गुप्त नवरात्रि माघ और दूसरी आषाढ़ के महीने में पड़ती है. इस समय आषाढ़ माह चल रहा है और यह साल की पहली गुप्त नवरात्रि होगी. गुप्त नवरात्रि में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved