• img-fluid

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप करोना पॉजिटिव, इनसे हुए संक्रमित

    October 02, 2020


    वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राष्ट्रपति की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव हो गई थी जिसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी मेलानिया क्वारंटीन होगये थे है। ट्रंप ने ट्वीट कर खुद के क्वारंटीन होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी सलाहकार होप हिक्स ने कोरोना टेस्ट कराया था और वे पॉजिटिव हैं। ट्रंप ने साथ ही कहा कि अभी उनका टेस्ट रिजल्ट नहीं आया है और वे इसका इंतजार कर रहे हैं।

    होप हिक्स हाल ही में राष्ट्रपति कई वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसिडेंट डिबेट के लिए क्लीवलैंड भी गई थीं। इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

    ट्रंप ने हाल ही में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ प्रेशिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया था। यह डिबेट खूब चर्च में रही थी। डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच मंगलवार की रात को प्रेसिडेंशियल डिबेट में कोविड-19 महामारी से लेकर नस्लवाद, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर निजी हमले भी खूब किए।

    Share:

    देश में महिलाओं के लिए बने कारगर और सार्थक कानूनः स्मृति ईरानी

    Fri Oct 2 , 2020
    नई दिल्ली। जहां एक तरफ हाथरस मामले को लेकर देश में आक्रोश बढ़ रहा है वहीं केंद्र सरकार की तरफ से महिला के कल्याण और महिला सशक्तीकरण को लेकर अपनी तारीफ करती दिख रही है। केंद्र सरकार में महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि देश में जो कानून हैं वो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved