• img-fluid

    अमेरिकी एनआरआई भारतीय पत्नियों को छोड़ने के मामले में सबसे आगे, जानें अन्‍य देशों के हाल

    February 17, 2022

    नई दिल्ली। भारत में पत्नियों को छोड़ने (leaving wifes in india) और घोस्टिंग (बिना बताए अचानक संबंध और संपर्क तोड़ लेने और अनदेखा करने) के मामले में अमेरिका (US) के अनिवासी भारतीय (NRI) सबसे आगे हैं। यह जानकारी एक आरटीआई (RTI) के जवाब से सामने आई है।
    जानकारी के मुताबिक, पिछले सात सालों में सरकार(Government) के पास, भारतीय दुल्हनों को छोड़ने (indian brides leaving) और उनके एनआरआई (NRI) पतियों के गायब हो जाने की 2,156 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 615 मामले अमेरिका से हैं, 586 मामले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से और 237 मामले सिंगापुर से सामने आए हैं। सरकार को सऊदी अरब से 119, कुवैत से 111, ब्रिटेन (यूके) से 104, ऑस्ट्रेलिया से 102 और कनाडा से इस तरह की 92 शिकायतें मिली हैं।



    केरल के एक कार्यकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता के गोविंदन नंपूथिरी द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में इस जानकारी का पता चला है। उनका कहना है, ‘विदेश मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में 47 देशों में रिपोर्ट किए गए वैवाहिक विवादों की सूची उपलब्ध कराई है। इनमें से ज्यादातर मामले भारतीय पत्नियों के छोड़े जाने और घोस्टिंग के हैं। 2,156 भारतीय महिलाएं एनआरआई पुरुष से शादी के बाद परेशानियां झेल रही हैं।’
    विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा है कि विदेशों में भारतीय मिशनों के भारतीय समुदाय कल्याण कोष (ICWF) खाते से करीब 64 लाख रुपये (64,44,944) खर्च किए गए हैं।छोड़ी गई भारतीय महिलाओं को आईसीडब्ल्यूएफ से कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है।
    के गोविंदन का कहना है कि एनआरआई वैवाहिक विवादों को द्विपक्षीय चर्चाओं में भी शामिल किया जाना चाहिए। यह समय की जरूरत है क्योंकि इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विदेशों के वैवाहिक कानून के अनुसार मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करना जरूरी है।

    Share:

    Channi के बयान पर बिहार में बवाल

    Thu Feb 17 , 2022
    पटना ।  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा रोड शो के दौरान बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिहार में बवाल मच गया है.  इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के करीबी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved