• img-fluid

    अमेरिकी अखबार का दावा, आज राष्ट्रपति चुनाव हुए तो कमला हैरिस के जीतने की संभावना ज्यादा

  • August 16, 2024

    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में अब कुछ ही महीनों का समय रह गया है। इस बीच देश में हुए कई सर्वे में अब डेमोक्रेट पार्टी (Democrat Party) की तरफ से उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidates) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के ऊपर बड़ी बढ़त बनाते दिखाया जा रहा है। अब एक और अमेरिकी अखबार की तरफ से दावा किया गया है कि अगर अमेरिका में आज चुनाव होते हैं तो कमला हैरिस की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है।



    अमेरिकी अखबार ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपने पोलिंग मॉडल के नतीजों के आधार पर कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी रेस से हटने वाले दिन के मुकाबले कमला हैरिस ने राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन में दो फीसदी का इजाफा किया है और रविवार को वो इस रेस में काफी आगे हैं। अखबार ने कहा कि स्विंग स्टेट्स (वे राज्य, जहां पार्टियों के प्रति समर्थन बदलता रहता है) में भी 21 जून के बाद से हैरिस के समर्थन में 2.1 फीसदी का इजाफा आया है और वे सात में से दो राज्यों में ट्रंप से आगे हैं।

    अखबार ने कहा कि अगर आज चुनाव होते हैं तो यह कोई बढ़ाचढ़ाकर की गई बात नहीं है कि कमला हैरिस के व्हाइट हाउस पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है। पोस्ट के मुताबिक, कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन और पेंसिलवेनिया में बढ़त हासिल कर ली है और मिशिगन में भी ट्रंप को जबरदस्त टक्कर दी है, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार की बढ़त अब सिर्फ एक फीसदी की रह गई है।

    वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा कि हमारे पोलिंग मॉडल के मुताबिक, अगर आज वोटिंग होती है तो कमला हैरिस मतदाताओं की पसंदीदा रहेंगी, क्योंकि उनके पास चुनाव में जीत हासिल करने के ज्यादा रास्ते हैं। वे कई राज्यों में ट्रंप को अच्छी टक्कर दे रही हैं और इलेक्टोरल कॉलेज में 270 वोट पाकर राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत हासिल कर सकती हैं।

    Share:

    इन्दौर : 3 हजार एकड़ की पांच नई योजनाओं को आज प्राधिकरण बोर्ड से मिलेगी मंजूरी

    Fri Aug 16 , 2024
    15 किलोमीटर का अहिल्या पथ होगा निर्मित, मोरोद में 300 एकड़ पर अनाज मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर भी प्रस्तावित, भूखंडों के टेंडर सहित अन्य प्रस्ताव भी बोर्ड मीटिंग में रखे इंदौर। प्राधिकरण बोर्ड की आज बैठक में 5 नई टीपीएस योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। लगभग 3 हजार एकड़ की ये योजनाएं 15 किलोमीटर लम्बे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved