वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में अब कुछ ही महीनों का समय रह गया है। इस बीच देश में हुए कई सर्वे में अब डेमोक्रेट पार्टी (Democrat Party) की तरफ से उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidates) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के ऊपर बड़ी बढ़त बनाते दिखाया जा रहा है। अब एक और अमेरिकी अखबार की तरफ से दावा किया गया है कि अगर अमेरिका में आज चुनाव होते हैं तो कमला हैरिस की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है।
अखबार ने कहा कि अगर आज चुनाव होते हैं तो यह कोई बढ़ाचढ़ाकर की गई बात नहीं है कि कमला हैरिस के व्हाइट हाउस पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है। पोस्ट के मुताबिक, कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन और पेंसिलवेनिया में बढ़त हासिल कर ली है और मिशिगन में भी ट्रंप को जबरदस्त टक्कर दी है, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार की बढ़त अब सिर्फ एक फीसदी की रह गई है।
वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा कि हमारे पोलिंग मॉडल के मुताबिक, अगर आज वोटिंग होती है तो कमला हैरिस मतदाताओं की पसंदीदा रहेंगी, क्योंकि उनके पास चुनाव में जीत हासिल करने के ज्यादा रास्ते हैं। वे कई राज्यों में ट्रंप को अच्छी टक्कर दे रही हैं और इलेक्टोरल कॉलेज में 270 वोट पाकर राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत हासिल कर सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved