• img-fluid

    हमास के हमले से पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से हुई चूक, अधिकारियों ने बरती लापरवाही

  • October 14, 2023

    डेस्क: इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) के हमले से पहले ही अमेरिकी खुफिया (American intelligence) सूत्रों ने चेतावनी दी थी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग को इजरायल और हमास के बीच शुरू होने वाले संघर्ष के बारे में पहले से पता था. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों ने सीमा पार रॉकेट हमलों (cross border rocket attacks) सहित हमास की हिंसा के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी थी. हमले से एक दिन पहले, अमेरिकी अधिकारियों (US officials) ने इजरायल से असामान्य हमास गतिविधि का संकेत देने वाली रिपोर्ट साझा की थी. हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमास इतने क्रूर तरीके से हमले को अंजाम देगा.


    ; _taboola.push({mode:'thumbnails-mid', container:'taboola-mid-article-thumbnails', placement:'Mid Article Thumbnails', target_type: 'mix'});

    इजरायली अधिकारियों को मिली थी चेतावनी
    अमेरिकी खुफिया विभाग ने कहा था कि हमास सीमा पार रॉकेट हमलों को बढ़ाने की तैयारी कर रहा था. इसके साथ ही, अरब देशों सहित मध्य पूर्वी सहयोगियों ने बार-बार अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि फलस्तीनी गुस्सा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सीआईए निदेशक बिल बर्न्स ने भी पिछले दिनों इजरायली और फलस्तीनियों के बीच बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की थी. लेकिन हमास के हमले के बाद अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने हमास के खतरे को कम आंका था. इसके साथ ही कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इजरायल की रक्षा नीतियों पर कुछ ज्यादा ही भरोसा था.

    हमास की तरफ से छोटे हमले का था अनुमान
    रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि अधिकांश अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को उम्मीद थी कि हमास की तरफ से छोटे हमले हो सकते हैं, जिसमें संभावना थी कि शायद कुछ रॉकेट दागे जाएंगे, जिन्हें इस्राइल का आयरन डोम रोक देगा. गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया और 20 मिनट के अंदर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे, जिसमें अब तक 13 00 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही हजारों लोग घायल हैं. हमास के हमले के बाद अब इजरायल गाजा पट्टी में घुसकर जवाबी कार्रवाई कर रहा है.

    Share:

    Amazon देगी Jio और Airtel को टक्कर, भारत में पेश करेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

    Sat Oct 14 , 2023
    नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) भारत में अब तक ई-कॉमर्स और ओटीटी कंटेंट सर्विस के लिए पॉपुलर रहा है। लेकिन अब यह एक नए सेगमेंट में अपनी पैठ बना रहा है। अमेजन अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (Amazon satellite internet) उपलब्ध कराएगा। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved