img-fluid

अमेरिकी बाप-बेटे को जापान में मिली सजा, निसान के पूर्व अध्‍यक्ष को था भगाया

July 20, 2021

टोक्यो। जापान(Japan) की एक अदालत ने ‘निसान’ कंपनी के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस गोस्न (Carlos Gosn, former president of Nissan Company) को भगाने में मदद करने के मामले में दोषी मानते हुए एक अमेरिकी नागरिक और उसके बेटे को कैद (US citizen imprisoned) की सजा सुनाई है।
जापान की अदालत (court of japan) ने माइकल टेलर (Michael Taylor) को दो साल और उनके बेटे पीटर (Peter) को एक साल आठ महीने की सोमवार को सजा सुनाई। दोनों पर दिसंबर 2019 में गोस्न को एक बक्से में बंद कर एक निजी विमान के जरिए तुर्की होते हुए लेबनान पहुंचाने में मदद करने का आरोप लगाया गया था। लेबनान की जापान के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
प्रमुख न्यायाधीश हिदो निरेई ने फैसला सुनाते समय कहा कि उन्होंने कानून का गंभीर उल्लंघन किया है, क्योंकि गोस्न के खिलाफ मुकदमा चलाने की अब कोई संभावना ही बाकी नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि इससे एक गंभीर अपराध का प्रतिवादी गोस्न विदेश भाग पाया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया है कि दोनों का इस्तेमाल गोस्न ने थोड़े से काम के लिए ही किया। प्रमुख न्यायाधीश ने कहा कि वे स्पष्ट रूप से इस मामले में शामिल थे, भले ही फैसले कोई भी कर रहा हो।



दरअसल गोस्न को नवंबर 2018 में जापान में अपनी आय को कम बताने और निजी लाभ के लिए ‘निसान मोटर कंपनी’ के पैसे का इस्तेमाल कर विश्वासघात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गोस्न ने खुद को निर्दोष बताया है और दावा किया है कि जापान में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होने की आशंका से उन्होंने देश छोड़ा।
माइकल और पीटर टेलर को मई 2020 में अमेरिका के मैसाचुसेट्स में गिरफ्तार किया गया और मार्च में जापान प्रत्यर्पित किया गया था। सुनवाई के दौरान उन्होंने गोस्न द्वारा उन्हें जापान की आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में भ्रमित करने की बात कही और माफी भी मांगी। माइकल ने इस काम के लिए उन्हें पैसे मिलने की बात से भी इनकार कर दिया।
इस पर, न्यायाधीश ने कहा कि अदालत ने पाया है कि इस काम को अंजाम देने का मकसद पैसे कमाना ही था। दोनों दो सप्ताह के अंदर फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर सकते हैं। जापान में एक अपराधी की मदद करने पर अधिकतम सजा तीन साल की जेल है। अभियोजकों ने माइकल टेलर को दो साल और 10 महीने की तथा उनके बेटे को दो साल छह महीने की सजा देने की मांग की थी। इस मामले में एक और व्यक्ति जॉर्ज-एंटोइन ज़ायेकी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Share:

अफगानिस्तान : अशरफ गनी सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर बना रहा तालिबान

Tue Jul 20 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan)में ताजा सूरत यह है कि रणनीतिक और कारोबारी महत्व के ज्यादातर इलाकों पर तालिबान (Taliban) ने कब्जा जमा लिया है। खबरों के मुताबिक तालिबान (Taliban) ने व्यापार के प्रमुख सात बड़े और छोटे मार्गों पर नियंत्रण (Control over seven major and minor trade routes) कायम कर लिया है। ये रास्ते हेरात, फारहा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved