टोक्यो। जापान(Japan) की एक अदालत ने ‘निसान’ कंपनी के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस गोस्न (Carlos Gosn, former president of Nissan Company) को भगाने में मदद करने के मामले में दोषी मानते हुए एक अमेरिकी नागरिक और उसके बेटे को कैद (US citizen imprisoned) की सजा सुनाई है।
जापान की अदालत (court of japan) ने माइकल टेलर (Michael Taylor) को दो साल और उनके बेटे पीटर (Peter) को एक साल आठ महीने की सोमवार को सजा सुनाई। दोनों पर दिसंबर 2019 में गोस्न को एक बक्से में बंद कर एक निजी विमान के जरिए तुर्की होते हुए लेबनान पहुंचाने में मदद करने का आरोप लगाया गया था। लेबनान की जापान के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
प्रमुख न्यायाधीश हिदो निरेई ने फैसला सुनाते समय कहा कि उन्होंने कानून का गंभीर उल्लंघन किया है, क्योंकि गोस्न के खिलाफ मुकदमा चलाने की अब कोई संभावना ही बाकी नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि इससे एक गंभीर अपराध का प्रतिवादी गोस्न विदेश भाग पाया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया है कि दोनों का इस्तेमाल गोस्न ने थोड़े से काम के लिए ही किया। प्रमुख न्यायाधीश ने कहा कि वे स्पष्ट रूप से इस मामले में शामिल थे, भले ही फैसले कोई भी कर रहा हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved