• img-fluid

    भारत के हेल्‍थ सिस्‍टम को मजबूत बनाने में मदद करेंगे अमेरिकी विशेषज्ञ

  • April 30, 2021

    वाशिंगटन। भारत(India) में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की स्थिति को लेकर अमेरिकी सांसदों(American lawmakers), विशेषज्ञ(experts) और समुदाय के प्रमुख लोग(prominent people in the community) मदद(Help) के लिए तेजी से सक्रिय हो गए हैं। अमेरिका(America) के सर्जन जनरल डा. विवेक मूर्ति ने कहा कि भारत की स्थिति बहुत ही भयावह है। अमेरिका और भारत में मेरे परिवार के ही सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। भारतीय-अमेरिकी डा. विवेक मूर्ति ने कहा कि भारत(India) की सहायता के लिए इस महामारी (Pandemic)से लड़ने वाली अमेरिका की विशेषज्ञ संस्थाओं की टीम को भेजा जाएगा। ये टीमें भारत में लेबोरेटरी को मजबूती देने और महामारी पर नियंत्रण के लिए काम करेंगी।



    डा. विवेक मूर्ति ने कहा है कि दुनिया में कहीं भी जब वायरस तेजी से बढ़ता है तो इसका मतलब है कि कई वेरिएंट उत्पन्न हो सकते हैं, जिन पर वैक्सीन भी निष्प्रभावी हो सकती है। ऐसी स्थिति में ज्यादा सतर्कता की आवश्यक है। अमेरिकी संसद के प्रभावी कांग्रेसनल भारतीय कॉकस ने भारत के राजदूत तरनजीत संधू के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इन सांसदों ने कोरोना के साथ ही विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से कुछ प्रविधानों में छूट पर भी चर्चा की।
    इंडिया कॉकस के अध्यक्ष डेमोक्रेट ब्रेड शेरमन ने प्रतिनिधि सभा में कहा कि ऐसे विकट समय में भारत की हर तरह संभव मदद करनी चाहिए। सांसद रो खन्ना और माइकल वाल्ट्ज भी भारतीय राजदूत से बैठक में मौजूद थे। रो खन्ना ने ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिकी-भारतीय कॉकस आक्सीजन और पीपीई किट भेजने में सहायता कर रहा है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मेलपास ने भारत में महामारी के दौरान अमेरिका और फ्रांस की सहायता का स्वागत किया है।अमेरिका के डाक्टरों, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन संक्रामक रोग सोसाइटी ने भारत को कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने की प्रशंसा की है।

    Share:

    समुद्र की लहरों के बीच Sandeepa Dhar ने किया डांस, कहा- इसने दर्द से लड़ने की शक्ति दी

    Fri Apr 30 , 2021
    मुंबई। अंर्तरास्ट्रीय डांस दिवस (International Dance Day) के मौके पर एक्ट्रेस संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने अपने जिंदगी से जुड़ी सबसे अहम बात बताई है. कहते हैं कि अगर जीवन में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है तब डांस(Dance) का साथ ही आपको आशा की किरण देता है. जी हां! कुछ ऐसा ही हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved