• img-fluid

    धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में अमेरिका का शिष्य, बागेश्वर बाबा के पोस्टरों से सजी कार, भारत-अमेरिका का लगाया झंडा

  • November 29, 2024

    ओरछा: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा (Sanatan Hindu Unity Padyatra) में भक्तों के अनोखे अंदाज देखने को मिले. पदयात्रा में देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी भक्त शामिल हुए. इन्हीं में बागेश्वर बाबा का एक खास भक्त अमेरिका से आया. अमेरिकन भक्त अपनी कार के साथ पदयात्रा में शामिल हुआ. उसकी अनोखी कार लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी रही. भक्त ने अपनी कार को बागेश्वर बाबा के रंग में रंग डाला है.

    सनातन हिंदू एकता पदयात्रा मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से शुरू की गई. पदयात्रा का समापन ओरछा में होना है. इसमें शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. साधु-संत, धर्म गुरुओं के अलावा राजनेता और फिल्म अभिनेता भी इस पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा में अमेरिकन भक्त और उनकी कार चर्चा में बनी हुई है.


    बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निवाड़ी जिले में पहुंची. यहां उनका अमेरिकन भक्त पदयात्रा में शामिल हुआ. वह अपने साथ अनोखी कार भी लेकर आया. उन्होंने बताया कि उनका नाम कमलेश पटेल अहि और वह गुजरात मूल के हैं और अमेरिका में रहते हैं. कमलेश पटेल ने बताया कि वह बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए अमेरिका से सीधे निवाड़ी पहुंचे हैं. वह अपने साथ एक कार लेकर आए हैं, जो पूरी तरह से बागेश्वर बाबा के पोस्टर से रंगी हुई है.

    कमलेश पटेल ने कार के चारों तरफ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर लगाई गई है और कार के ऊपर भारत का राष्ट्रीय तिरंगा एवं अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है. यह कार जहां से गुजरती है तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाती है. उन्होंने बताया कि कार के ऊपरी भाग पर एक कैमरा लगा हुआ है, जिसके जरिए वह पूरी पदयात्रा को अमेरिका में लाइव दिखा रहे हैं. पदयात्रा के माध्यम से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू समाज को एकजुट रहने की अपील कर रहे हैं.

    Share:

    Former Indore City Mayor Harbhajan Singh dies, complainant in famous honeytrap case

    Fri Nov 29 , 2024
    Indore: Former Indore City Mayor Harbhajan Singh, a complainant in the famous honeytrap case in Indore, died two years ago. His body was found in a room in his ancestral house in Rewa. Death is suspected to be due to a heart attack. The honeytrap case was revealed only after Harbhajan Singh’s complaint. This case […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved