img-fluid

अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट का निधन, होटल मिला शव

January 10, 2022

फ्लोरिडा । अमेरिकी के मशहूर कॉमेडियन बॉब सैगेट ( American comedian Bob Saget) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। 1980 में फुल हाउस शो से बॉब काफी लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई थी। उनका शव आज फ्लोरिडा स्थित क होटल में मिला।
सूत्रों के अनुसार बॉब सगेट की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई है। एक्टर American comedian Bob Sagetके निधन की जानकारी मिलने के बाद उनके फैन काफी निराश हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉब का निधन (Bob Saget Death) रविवार की रात हो गया था, जिसके बाद फ्लोरिडा के एक होटल के कमरे से उनका शव (Bob Saget Dead Body) बरामद किया गया है। बॉब सगेट की उम्र 65 साल थी। फिलहाल उनकी मौत के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ उनकी मौत की खबर से पूरा हॉलीवुड मायूस है। दिवंगत कॉमेडिन को सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन पर दुख भी जाहिर कर रहे हैं।



बताया जा रहा है कि रविवार की शाम 4 बजे होटल कर्मचारियों को बॉब सगेट की डेड बॉडी मिली। जिसके बाद वहां के शेरिफ कमरे में पहुंचे और जांच-पड़ताल की, लेकिन उनकी डेड बॉडी के पास से ना तो कोई ड्रग्स बरामद हुई है और ना ही उनकी मौत के पीछे के वजह के कारणों का पता लगाया जा सका है।
एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्वीट के जरिए बॉब सगेट के निधन की जानकारी दी है. करीबी सूत्रों के अनुसार, रविवार की शाम बॉब सगेट का फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन में निधन हो गया। उनका शव होटल के कर्मचारियों को 4 बजे के लगभग कमरे में मिला। जिसके बाद वहां के शेरिफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share:

टीम इंडिया के इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Ashwin, महज 5 विकेट की दरकार

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली । भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन के न्यलैंड्स में खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए यादगार साबित हो सकता है. टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर इस एक नहीं 3 दिग्गजों को रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अश्विन की नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved