नई दिल्ली । ट्रंप के टैरिफ टेरर से अमेरिका (America) सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों हाहाकार मचा हुआ है। इसका असर दुनिया के अरबपतियों (Billionaires) की दौलत (Wealth) और उनके रुतबे पर भी पड़ रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के टॉप-20 अरबपतियों के नेटवर्थ में शुक्रवार को भारी कमी दर्ज की गई। अडानी और अंबानी (Adani and Ambani) की दौलत भी घटी पर अमीरों की रैंकिंग में उनका रुतबा थोड़ा बढ़ गया। गौतम अडानी की दुनिया के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट में एंट्री हो गई है। अंबानी भी बहुत दिनों बाद एक पायदान ऊपर चढ़ने में कामयाब रहे।
एलन मस्क का टूटा सपना
ट्रंप के टैरिफ और ट्रेड वॉर ने सबसे बड़ा झटका डोनाल्ड ट्रंप के स्टार प्रचारक एलन मस्क को ही लगा है। दुनिया सबसे बड़े रईस मस्क की दौलत इस साल 130 अरब डॉलर कम हुई है। एक हफ्ते में मस्क ने 28 अरब डॉलर गंवाए हैं। इनमें से 19.9 अरब डॉलर तो शुक्रवार को ही स्वाहा हो गए। मस्क कहां अब 5 अरब डॉलर का सपना लेकर 2025 में एंट्री किए थे, और अब 300 अरब डॉलर क्लब से बाहर निकलने की नौबत आ गई है।
बेजोस-जुकरबर्ग 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर
टैरिफ की मार से दुनिया के दूसरे नंबर के रईस जेफ बेजोस और तीसरे नंबर के अमीर मार्क जुकरबर्ग पर भी पड़ा है। दोनों अरबपति 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। बेजोस इस साल 45.2 अरब डॉल गंवा चुके हैं। अब अमेजन के संस्थापक के पास 193 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है।
जुकरबर्ग भी इस साल 28 अरब डॉलर का नेटवर्थ खो चुके हें। इनके पास अब केवल 179 अरब डॉलर का नेटवर्थ रह गया है। शुक्रवार को इनकी संपत्ति में 9.44 अरब डॉलर की सेंध लगी।
अडानी-अंबानी की दौलत गिरी, रैंकिंग चढ़ी
अमेरिकी अरबपतियों की दौलत में भारी गिरावट का फायदा अडानी-अंबानी को मिल रहा है। हालांकि, दौलत इनकी भी गिराी है पर इन दोनों की रैंकिंग सुधरी है। अडानी अब दुनिया के टॉप-20 अमीरों में शुमार हो गए हैं। उनका नेटवर्थ 74.2 अरब डॉलर है। इस साल अडानी को 4.45 अरब डॉलर की चोट लगी है। वहीं, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी एक पायदान ऊपर उठे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी अब 86.8 अरब डॉलर के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस साल अंबानी दौलत 3.77 अरब डॉलर घटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved