नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) की फिटनेस (Fitness) पर कमेंट करने वाले अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन (American billionaire Brian Johnson) ने खुद पर एक अजीब प्रयोग किया है। उन्होंने खुलासा किया कि प्रयोग के तौर पर उन्होंने खुद पर घोड़े को बेहोश करने वाला इंजेक्शन (Injection) लगाया। ब्रायन अपनी बायोलॉजिकल उम्र को घटाने के दावे को लेकर चर्चित हैं।
ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत में सुर्खियों में रहे। उन्होंने अरबपति निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़ दिया था। उन्होंने बाद में बताया कि दिल्ली की वायु प्रदूषण ने उन्हें परेशान कर दिया है। कुछ दिन पहले बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर घोड़े से रेस लगाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। बाबा रामदेव ने फिटनेस के पीछे पतंजलि के कुछ उत्पादों का जिक्र किया। इस पर ब्रायन ने हरिद्वार में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया और खूब आलोचना की। अब वो एक और अजीबोगरीब प्रयोग को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
घोड़े को बेहोश करने वाला इंजेक्शन
जॉनसन ने घोड़ों को बेहोश करने वाले ट्रैंक्विलाइज़र “Ketamine” का इंजेक्शन लिया और 15 दिनों तक अपने दिमागी डेटा को ट्रैक किया। उन्होंने बताया कि इस इंजेक्शन ने उनके दिमागी गतिविधियों को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मैंने Ketamine का इंजेक्शन लगाया और 15 दिनों तक अपने ब्रेन डेटा को ट्रैक किया। इसने मेरे दिमाग को पूरी तरह से स्क्रैम्बल कर दिया।” जॉनसन ने अपने दिमागी बदलाव को एक हवाई यातायात नेटवर्क से तुलना करते हुए कहा कि Ketamine लेने के बाद उनके दिमाग की गतिविधियाँ पूरी तरह से बदल गईं।
I injected the horse tranquilizer Ketamine and tracked my brain data for 15 days. It completely scrambled my brain.
In a world-first we answered the question ‘what happens to the brain before, during, and after ketamine treatment?’ We also discovered how long it took for my… pic.twitter.com/UFcS0Bumhn
— Bryan Johnson /dd (@bryan_johnson) February 18, 2025
बताया-क्यों किया ऐसा प्रयोग
ब्रायन ने कहा, “सामान्य तौर पर दिमाग की गतिविधियां एक व्यवस्थित पैटर्न में चलती हैं, लेकिन Ketamine लेने के बाद, यह पैटर्न टूट गया और मेरा दिमाग छोटी, कम उपयोग होने वाली जगहों पर ज्यादा सक्रिय हो गया, जैसे अमेरिका, यूरोप और एशिया में छोटे एयरपोर्ट्स पर उड़ानें डायवर्ट हो जाएं।” उनका दावा है कि यह “ब्रेन एक्टिविटी की कठोरता को कम कर उसे अधिक लचीला और विविधतापूर्ण बना सकता है, जिससे नए विचारों और संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं।”
पहले भी कर चुके हैं अजीबोगरीब प्रयोग
ब्रायन जॉनसन अपने अजीबोगरीब प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं। पिछले महीने उन्होंने अपनी और अपने किशोर बेटे की नाइटटाइम इरेक्शन्स से जुड़े डेटा को शेयर कर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। उन्होंने नींद की गुणवत्ता, इरेक्शन की संख्या, कुल अवधि और इरेक्शन की औसत गुणवत्ता जैसे डेटा की तुलना सार्वजनिक रूप से कर दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved