वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ अगले साल एक नया केंद्र स्थापित करेगा। इसका मकसद बेहतर प्रशिक्षण और अधिक निगरानी के माध्यम से दुनिया के विभिन्न देशों में सैन्य अभियानों के दौरान हमले शुरू होने से पहले नागरिकों को हताहत होने से बचाना है।
रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन के निर्देश पर जारी की गई योजना पिछले अगस्त में काबुल में अमेरिकी हवाई हमले को लेकर हुई व्यापक आलोचना के बाद सामने आई है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के अंतिम चरण में हुए इस हमले में 10 नागरिक मारे गए थे।
एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि नए नागरिक सुरक्षा केंद्र के विकास और अन्य सुधारों पर प्रति वर्ष ‘कई करोड़ डॉलर’ खर्च किए जाएंगे तथा इस योजना में लगभग 150 कर्मचारी शामिल होंगे। केंद्र एक अक्तूबर 2023 से शुरू होगा और 2025 तक पूरी तरह से काम करने लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved