वॉशिंगटन। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप दुनियाभर में है। कई देश कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 Vaccine Crisis) की भरी कमी से जूझ रहे हैं। इस बीच अमेरिका(America) की तरफ से घोषणा की गई कि वह दुनियाभर के देशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) उपलब्ध कराएगा। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (US National Security Advisor Jake Sullivan) ने 25 मिलियन कोरोना टीकों (25 million corona vaccines)को दुनियाभर के देशों को देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका अन्य देशों से लाभ प्राप्त करने के लिए अपने टीकों का उपयोग नहीं करेगा।
व्हाइट हाउस में कोरोना महामारी को लेकर हुए एक प्रेस वार्ता में सुलिवन ने कहा, ‘हम दुनिया के साथ पहले 25 मिलियन अमेरिकी टीकों को बांटने की अपनी योजना की घोषणा कर रहे हैं। मैं संक्षेप में यह बताने जा रहा हूं कि हम उन्हें क्यों बांट रहे हैं, हम उन्हें बांटने की कैसी योजना बना रहे हैं और हम उन्हें कहां साझा करेंगे।’
सुलिवन ने कहा कि विश्व स्तर पर महामारी को समाप्त करने के लिए टीकों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है। हमारा व्यापक उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षित और प्रभावी टीके उपलब्ध कराना है। अमेरिकी वैज्ञानिकों की प्रतिभा और अमेरिकी लोगों की प्रतिबद्धता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम दूसरों की मदद करने की स्थिति में हैं, इसलिए हम दूसरों की मदद करेंगे और जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से लाभ प्राप्त करने के लिए अपने टीकों का उपयोग नहीं करेगा।’ सुलिवन ने बताया कि वैक्सीन को लेकर अमेरिका को दुनियाभर से अनुरोध प्राप्त हुए हैं। 25 मिलियन टीकों का आवंटन विभिन्न कारकों पर निर्धारित किया जाएगा। इन कारकों में महामारी के चलते बनी वैश्विक स्थिति का आकलन करना, उन देशों और शहरों की पहचान करना, जहां पर कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं, अन्य विशिष्ट तत्काल स्थितियों को समझना, सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को जानना और टीके का अनुरोध करने वाले अधिक से अधिक देशों की मदद करना शामिल है। अमेरिका ने इनमें से कम से कम 75 प्रतिशत टीकों को कोवैक्स के माध्यम से और 25 प्रतिशत को लचीले तरीके से बांटने का निर्णय लिया है। सुलिवान ने कहा, ‘इससे सभी देशों में समान रूप से उपलब्ध टीकों की संख्या बढ़ेगी और सबसे अधिक जोखिम और जरूरतमंद लोगों को टीके उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने इन टीकों के 25 प्रतिशत खुराक को तत्काल जरूरतों के लिए और दुनियाभर में कोविड मामलों में उछाल के दौरान मदद करने के लिए अलग किया है।’ अमेरिका इन 25 मिलियन खुराकों को लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों जैसे दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया और पूरे अफ्रीका में अफ्रीकी संघ के समन्वय से देशों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ उपलब्ध कराएगा।