img-fluid

अफगानिस्तान के गिड़गिड़ाने के बाद भी जब्‍त रकम नहीं लौटाएगा अमेरिका

February 02, 2025

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) की पूर्व सरकार की करीब 4 अरब डॉलर की रकम अमेरिका (America) के पास जब्त है लेकिन तालिबान प्रशासन (Taliban administration) को सरकारी मान्यता नहीं होने के कारण इसे जारी नहीं करेगा। अफगानिस्तान को अमेरिकी मदद पर नजर रखने वाले संगठन ने कहा, तालिबान के पास देश से अलग रखी गई राशि के वित्त पोषण का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। प्रतिबंधों के तहत यह राशि मिलने पर तालिबान इसका दुरुपयोग कर सकता है, क्योंकि वह वैश्विक आतंकी सूची में शामिल है।



तालिबान शासन ने गरीबी के आधार पर दिया तर्क
तालिबान शासन ने इसे देश की गरीबी दूर करने के लिए जारी करने को कहा है, लेकिन अफगानिस्तान पुनर्निर्माण संगठन के विशेष महानिरीक्षक क्रिस बोर्गेसन ने कहा कि अमेरिकी संसद (कांग्रेस) और ट्रंप प्रशासन इस जब्त रकम की वापसी को लेकर जांच कर सकते हैं।
बता दें कि 2022 में, अमेरिका ने पहले से देश में जमा हुई अफगान केंद्रीय बैंक की संपत्ति में से 3.5 अरब डॉलर की रकम अफगानिस्तानियों के लिए स्विस-आधारित फंड में स्थानांतरित कर दी है। तब से यह फंड की राशि बढ़कर लगभग 4 अरब डॉलर हो गई है।

Share:

भारत के बजट से मालदीव को मदद तो बांग्लादेश-अफगानिस्तान को लगा झटका

Sun Feb 2 , 2025
नई दिल्ली । आम बजट (General Budget) में पड़ोसी देशों से भारत के खट्टे-मीठे रिश्ते की झलक साफ महसूस की गई। संबंध सुधार के बाद मालदीव को विकास (Development of Maldives) के मद में जहां भरपूर मदद का प्रावधान किया गया, वहीं बांग्लादेश को संबंधों में आई खटास की कीमत चुकानी पड़ी। बजटीय प्रावधान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved