नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने शनिवार को चीनी वस्तुओं (Chinese goods) पर भारी टैरिफ (tariff) लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका वैश्विक व्यापार में मूर्ख और असहाय कोड़े मारने वाला स्तंभ बनकर रह गया था. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब चीन ने अमेरिका को टैरिफ को आर्थिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच उच्च-दांव वाले व्यापार गतिरोध में तनाव और बढ़ गया है.
ट्रंप ने कहा, “चीन को अमेरिका की तुलना में कहीं ज़्यादा नुकसान हुआ है. चीन और कई अन्य देशों ने हमारे साथ असहनीय रूप से बुरा व्यवहार किया है. हम मूक और असहाय कोड़े मारने वाला स्तंभ रहे हैं, लेकिन अब और नहीं. मेरा प्रशासन वर्षों से चली आ रही आर्थिक गिरावट को उलट रहा है.”
उन्होंने कहा, “हम पहले से कहीं ज़्यादा नौकरियां और व्यवसाय वापस ला रहे हैं. पहले से ही 5 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश हो चुका है और यह तेजी से बढ़ रहा है. यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे. धैर्य रखें, यह आसान नहीं होगा, लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा. हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.”
वहीं शनिवार को, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए दृढ़ कदम उठाना जारी रखेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अमेरिका से चीन की अर्थव्यवस्था और व्यापार को दबाने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल हथियार के रूप में बंद करने और चीनी लोगों के वैध विकास अधिकारों को कमज़ोर करने से रोकने का भी आग्रह किया.
बता दें कि ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जिससे इस साल चीन से आयात पर कुल अमेरिकी शुल्क 54 प्रतिशत हो गया. इस कदम से बीजिंग की ओर से तत्काल जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई, जिसने शुक्रवार को घोषणा की कि वह सभी अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. चीनी टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होंगे. बीजिंग के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने बुधवार को कहा था, “चीन ने गलत कदम उठाया, वे घबरा गए – एक ऐसी चीज जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved