img-fluid

सात लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों को मदद देगा अमेरिका, किया ये बड़ा ऐलान

September 23, 2021

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) म्यांमार (myanmar) से सात लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों (More than 7 million Rohingya refugees) की सहायता (Help) के लिए अतिरिक्त 180 मिलियन अमरीकी डालर (18 करोड़ डालर) की मानवीय सहायता (humanitarian aid) देगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (US State Department spokesman Ned Price) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थामस(US Ambassador Linda Thomas) ने बर्मा(Barma), बांग्लादेश (Bangladesh)और इस क्षेत्र में अन्य जगहों पर रोहिंग्या शरणार्थी (Rohingya refugee) संकट (crisis) से प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त मानवीय सहायता देने की घोषणा की है।
प्राइस ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इस मदद के साथ ही इसके लिए हमारी कुल मानवीय सहायता अगस्त 2017 से अबतक 1.5 बिलियन अमेरिकी डालर (1.5 अरब अमेरिकी डालर) से अधिक पहुंच गई है। 7,40,000 से अधिक रोहिंग्याओं को म्यांमार के रखाइन राज्य में जातीय हिंसा और अन्य भयानक अत्याचारों और दुर्व्यवहारों की वजह से भागने के लिए मजबूर कर दिया था।’



म्यांमार 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से देश उथल-पुथल में है। वरिष्ठ जनरल मिंग आंग हलिंग के नेतृत्व में म्यांमार की सेना ने नागरिक सरकार को हटाकर एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की। तख्तापलट की वजह से देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे रोकने के लिए सेना ने हिंसा का सहारा लिया।
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने सैन्य सत्ता से हिंसा को तुरंत रोकने, जबरन हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करने, म्यांमान में फिर से लोकतंत्र बहाल करने और आसियान की पांच सूत्रीय सहमति को लागू करने की अपील की है। प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सैन्य शासन से जरूरतमंद लोगों तक तत्काल और बिना बाधा के मानवीय पहुंच की अनुमति देने का भी आह्वान करते हैं, जिसमें महत्वपूर्ण कोविड-19 सहायता प्रदान करना शामिल है।’

Share:

पंजाब कांग्रेस का घमासान: हरीश रावत के बयान से नाराज सुनील जाखड़ दिल्ली रवाना, राहुल-प्रियंका के साथ करेंगे बैठक

Thu Sep 23 , 2021
चंडीगढ़। चरणजीत चन्नी को सीएम बनाए जाने के बाद हरीश रावत ने बयान दिया था कि अगले चुनाव में नवजोत सिद्धू पार्टी का चेहरा होंगे। इस पर पूर्व पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ ने कड़ा विरोध जताया था। बाद में रावत ने कहा था कि चुनाव चन्नी-सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा लेकिन तब तक इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved