• img-fluid

    अमेरिका BHARAT की इस तरह करेगा मदद, आया प्रस्‍ताव सामने

    July 01, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) में भारत (India) में कोविड-19 (Covid-19) के विनाशकारी प्रभाव को देखते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया और भारत को तत्काल सहायता देने के लिए बाइडन प्रशासन (Biden Administration) से आग्रह किया है। अमेरिका (America) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर की आपदा का सामना करने वाले भारत के लिए एकजुटता प्रदर्शित करते हुए यह कदम उठाया है। कांग्रेस (Congress) की एक अहम समिति ने भारत की सहायता के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया और बाइडन प्रशासन से भारत को पहले के समान चिकित्सा सामान की आपूर्ति (Supply of Medical Goods) करने का अनुरोध किया।


    कांग्रेस में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष ब्रैड शरमन और स्टीव चाबोट द्वारा पिछले माह पेश किए गए इस प्रस्ताव के पास 24 सह-प्रायोजक थे। प्रस्ताव में महामारी की शुरुआत में भारत द्वारा अमेरिका को दी गई मदद का उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन उत्पादन में भारत की वैश्विक भूमिका काफी अहम है और उसने अभी तक कोविड-19 टीकों के संबंध में अन्य देशों की मदद करने की कोशिश की है।

    सांसद शरमन ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अमेरिका भारत के साथ है। अमेरिका को दुनिया भर में अपने सहयोगियों के साथ काम करना चाहिए ताकि हर जगह वायरस को खत्म किया जा सके। चाबोट ने कहा, ‘भारत और भारतीय अमेरिकियों पर हाउस कॉकस के सह-अध्यक्ष के रूप में, मुझे खुशी है कि इस कठिन समय के दौरान भारत के लिए सदन के समर्थन को व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पारित करने के लिए मेरे सहयोगी एक साथ आए।

    उल्‍लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए अमेरिकी प्रशासन, निजी क्षेत्र और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रस्ताव में बाइडन प्रशासन से भारत को पहले के समान चिकित्सा सामान की आपूर्ति करने और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र तथा क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर समेत उन चिकित्सा सामान की अतिरिक्त आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया है जिनकी तत्काल आवश्यकता है।

    अमेरिका में अधिकारियों के एक दल ने अमेरिकी सांसदों को कोविड-19 से निपटने में अमेरिका की ओर से भारत को दी गई मदद संबंधी जानकारी दी, जिसके बाद सांसदों ने बाइडन प्रशासन से अपील की कि वह भारत को तत्काल अतिरिक्त चिकित्सीय आपूर्ति पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ले। पिछले माह शरमन ने यूएसएड से अपील की कि वह भारत में अतिरिक्त चिकित्सा आपूर्ति तत्काल पहुंचाने के मकसद से उड़ानों के लिए अमेरिकी सेना को भी उपलब्ध कराए। अधिकारियों ने कॉकस के सदस्यों को बताया कि अमेरिका ने भारत को छह दिन में छह विमानों के जरिए मदद पहुंचाई।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Jul 1 , 2021
      गुरुवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.27, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा आषाढ़ कृष्ण पक्ष सप्तमी, गुरुवार, 01 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved