• img-fluid

    अमेरिका को देना पड़ेगा करीब 49 अरब डॉलर का जुर्माना, ईरान की कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

  • November 17, 2024

    डेस्क: ईरान (Iran) की एक कोर्ट (Court) ने फैसला सुनाया कि अमेरिका(America) इराक और सीरिया में मारे गए ईरानियों के परिवारों को मुआवजा दे. इसके साथ ही अमेरिका को दो महीने की मोहलत भी दी है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अर्द्ध-सरकारी न्यूज एजेंसी फार्स के हवाले से इसकी जानकारी दी. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका को इराक और सीरिया में अमेरिका समर्थित आतंकवादी समूहों से लड़ते हुए मारे गए ईरानियों के परिवारों को 48.86 अरब डॉलर का मुआवजा देना होगा.


    सिन्हुआ के मुताबिक, जज माजिद हुसैनजादेह ने शनिवार (16 नवंबर) को तेहरान कोर्ट की 55वीं शाखा में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के 700 सदस्यों की ओर से अमेरिकी सरकार के खिलाफ ‘आतंकवादी और तकफीरी (चरमपंथी) समूहों को स्पष्ट समर्थन’ के लिए दायर शिकायतों की दो सत्रों में सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.

    फैसले में कहा गया कि अमेरिका समर्थित डर फैलाने वाले समूहों की ओर से किए गए आतंकवादी अपराधों के परिणामस्वरूप, वादियों को महत्वपूर्ण भौतिक और मानसिक नुकसान हुआ है और अपने लोगों की मौत के कारण भावनात्मक दबाव में हैं. कोर्ट ने आतंकवादी समूहों की पहचान ‘इस्लामिक स्टेट और अल-नुसरा फ्रंट’ के रूप में की और कहा कि वे अमेरिकी सहयोग और समर्थन के अभाव में ऐसे अपराध नहीं कर सकते.

    Share:

    रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया 120 मिसाइलों और 90 ड्रोन से भयानक हमला

    Sun Nov 17 , 2024
    कीव। रूस (Russia) ने बीते तीन महीनों में यूक्रेन (Ukraine) पर रविवार को अपने सबसे बड़े हवाई हमले (Air Strikes) को अंजाम दिया है। इस दौरान रूसी सेना ने 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और बिजली प्रणाली को “गंभीर क्षति” हुई। यूक्रेनियन को अपने अन्य ऊर्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved