img-fluid

अमेरिका, भारत को देगा एंटी सबमरीन सोनोबॉय हथियार, पांच करोड़ डॉलर से ज्यादा की है डील

August 24, 2024


वॉशिंगटन। भारत (India) के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) इन दिनों अमेरिका (America) दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह के अमेरिका दौरे के बीच दोनों देशों के बीच एक अहम रक्षा सौदा (Defence deal) हुआ है। इस सौदे के तहत अमेरिका भारत को एंटी सबमरीन (anti-submarine) सोनोबॉय (sonobuoy) देगा। यह सौदा पांच करोड़ डॉलर से ज्यादा का है। इस सौदे से भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी।


अमेरिका के रक्षा विभाग ने जारी किया बयान
अमेरिका के रक्षा विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘अमेरिका के विदेश मंत्री ने विदेशी रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके तहत भारत सरकार को एंटी सबमरीन हथियार सोनोबॉय और उससे संबंधित उपकरणों की बिक्री की जा सकेगी।’ सौदे के तहत भारत को AN/SSQ-53G एंटी-सबमरीन सोनोबॉय, AN/SSQ-62F एंटी-सबमरीन सोनोबॉय और AN/SSQ-36 सोनोबॉय मिलेंगे। इस सौदे की कुल कीमत 5.2 करोड़ डॉलर होगी।

गौरतलब है कि चीन हाल ही में अपने सबसे आधुनिक सबमरीन को लॉन्च किया है। इसे पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी की अंडरवाटर फ्लीट में शामिल किया गया है। चीन की नौसेना के पास 48 डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन हैं। चीन पर हिंद महासागर और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में सबमरीन की मदद से जासूसी करने के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि भारत अमेरिका के बीच हुए इस एंटी सबमरीन समझौते से चीन की साजिशों पर कुछ हद तक नकेल कसी जा सकेगी।

पेंटागन में लॉयड ऑस्टिन से मिले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन का दौरा किया। जहां राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमति बनी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में नेवीगेशन और क्षेत्रीय सुरक्षा को कायम रखने में भारतीय नौसेना की भूमिका की भी जमकर तारीफ की। दोनों देशों के नेताओं के बीच सप्लाई चेन सिक्योरिटी को बढ़ाने, हिंद महासागर में मेरीटाइम सिक्योरिटी को मजबूत करने पर बात हुई। भारत-अमेरिका के बीच जेट इंजन, अनमैन्ड प्लेटफॉर्म, आधुनिक हथियार, ग्राउंड मॉबिलिटी सिस्टम आदि के सह-उत्पादन को लेकर भी बातचीत आगे बढ़ी।

Share:

2025 तक गांवों में होंगे 50 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, शहरों में 39 करोड़ ग्राहक का अनुमान

Sat Aug 24 , 2024
नई दिल्ली। ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) में इंटरनेट (Internet) की पहुंच बढ़ने से देश में डिजिटल साक्षरता तेजी से बढ़ रही है। 2025 तक गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 50.4 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। शहरों में यह 39 करोड़ तक पहुंच सकती है। देश में स्मार्टफोन ग्राहकों (Smartphone Customers) की संख्या 2025 तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved