वाशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर (merri dollar) के सैन्य मदद की घोषणा की। इस मदद में नए हथियार और गोला-बारूद (new weapons and ammunition) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 26.7 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की कुल अमेरिकी सैन्य सहायता मिल चुकी है। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved