img-fluid

अमेरिका इस साल के अंत तक इराक में अपने युद्ध मिशन को करेगा खत्‍म, दोनों देशों में बनी सहमति

July 27, 2021

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) साल 2021 के अंत तक इराक में अपने युद्ध मिशन को समाप्त ( US combat mission in Iraq by the end of 2021) कर देगा। राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने सोमवार को इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी(Iraqi Prime Minister Mustafa Al-Kadhimi) के साथ बैठक में इस बात की पुष्टि की है।
राष्ट्रपति बाइडन(President Biden) ने कहा कि अमेरिकी सेना(American Army) इराकी बलों को आईएसआईएस (ISIS) के खिलाफ प्रशिक्षण और सहायता देना जारी रखेगी। वहीं जानकारी के मुताबिक इराक(Iraq) में संयुक्त राज्य अमेरिका के लगभग 2,500 सैनिक हैं। यहां अमेरिकी सैनिक आतंकवाद विरोधी अभियान और इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देते हैं।
जो बाइडन(joe Biden) की छवि एक शांतिप्रिय नेता की है जो किसी युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रपति बाइडन(President Biden) अगस्त के अंत तक अफगानिस्तान में अंतिम अमेरिकी सेना की वापसी(Last US troop withdrawal in Afghanistan) के साथ, दो अमेरिकी युद्ध अभियानों को अंतिम रूप दे रहे हैं जो तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने उनकी निगरानी में शुरू किए थे।



इराक में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक यहां अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर 47 हमले हो चुके हैं, यहां 2,500 अमेरिकी सैनिकों को जिहादी इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हिस्से के रूप में तैनात किया गया है। अमेरिकी हितों पर जो हमले अब तक हुए हैं, उनमें से छह ड्रोन हमले शामिल रहे, जो गठबंधन सेना के लिए चुनौती बने हुए हैं।
दोनों बड़े नेताओं ने अपने बयान में स्वास्थ्य, ऊर्जा और अन्य मामलों से संबंधित कई गैर-सैन्य समझौतों को विस्तार देने की बात कही। इसके साथ ही अमेरिका ने वैश्विक कोवैक्स वैक्सीन साझाकरण कार्यक्रम के तहत इराक को फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की 500,000 खुराक प्रदान करने की योजना बनाई है। बाइडन ने कहा कि खुराक कुछ हफ्ते में ईरान पहुंच जाएंगी।

Share:

विशेषज्ञों का दावा-कोरोना से बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता हुई प्रभावित

Tue Jul 27 , 2021
लंदन। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण छोटे बच्चों का जीवन (little kids life) अधिक संघर्षपूर्ण (more conflict) हो गया है। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स (UK University of Leeds) के भाषा विकास विभाग की विशेषज्ञ डॉ. कैथरीन डेविस (Dr. Katherine Davis, Specialist in the Department of Language Development) का कहना है कि छोटे बच्चे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved