वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) (American Department of Defense – Pentagon) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका (America) भारत (India) के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी (Strong Defense Partnership) बनाए रखने का प्रयास जारी रखेगा। अमेरिका से यह बयान ऐसे वक्त में आया है जबकि कनाडा (Canada) से भारत (India) के संबंधों में आई खटास के बीच अमेरिका (America) ने इसे गंभीर बताते (India) हुए भारत से जांच में सहयोग देने की मांग की है।
पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम रक्षा स्तर पर भारत के साथ संबंधों की काफी सराहना करते हैं। अमेरिका भारत के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी बनाए रखने का प्रयास जारी रखेगा और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे आप आगे बढ़ता देखेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के लिए चीन ‘लगातार चुनौती बना हुआ है। जब किसी देश की संप्रभुता के संरक्षण तथा अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था की बात आती है तो हम भारत तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों के साथ अमेरिका की साझेदारी की सराहना करते हैं। इन्ही व्यवस्थाओं के कारण ही कई वर्षों से शांति-स्थिरता बनी हुई है।
सांसद ओसॉफ ने भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती का लिया संकल्प
अमेरिकी प्रांत जॉर्जिया से डेमोक्रेट सांसद जोन ओसॉफ ने भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया है। ओसॉफ ने ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन’ द्वारा भारत-अमेरिकी मित्रता का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं दोनों देशों के आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों, अनुसंधान, सहयोग और सुरक्षा समन्वय बढ़ाने के लिए काम करना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा, जॉर्जिया में भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए ये संबंध काफी अहम हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved