वाशिंगटन । अमेरिका अब अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापिस बुलाने का सिलसिला शुरू करेगा । इसे लेकर चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। बहुत जल्द अफगानिस्तान से 4,000 सैनिकों को अमेरिका वापस बुलाएंगा ।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अफगान में शांति बहाली के लिए चल रही बातचीत के दौरान ध्यान में आया कि यहां हमें अपने सैनिकों को बहुत बड़ी संख्या में अब रखने की जरूरत नहीं है। इसलिए हमने तय किया है कि शांति को कायम करने की दिशा में नई शुरुआत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शुक्रवार शाम (स्थानीय समय) कतर की राजधानी दोहा के ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हों। उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत जल्द अफगानिस्तान से अपने 4,000 सैनिकों वापस बुलाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved