वॉशिंगटन । चीन (China) ने ताइवान (Taiwan) के रक्षा क्षेत्र के ऊपर से लगभग 100 सैन्य विमान उड़ाए, जिस पर ताइवान ने भी चीन को चेतावनी (Warning) देने के लिए अपने विमान भेजे थे। अब इस मामले पर अमेरिका (America) भी भड़क गया है और उसने चीन को चेतावनी दी है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा कि हम ताइवान के पास पीपल रिपब्लिक ऑफ चाइना की भड़काने वाली सैन्य गतिविधियों से चिंतित हैं। चीन की ये हरकत क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर कर रही है। अमेरिका ने चीन से कहा है कि वह ताइवान पर सैन्य, राजनयिक और आर्थिक दबाव बनाना बंद कर दे।
उल्लेखनीय है कि चीन ने शुक्रवार को 38 और शनिवार को 39 लड़ाकू विमानों को ताइवान की ओर भेजा था, जो पिछले साल सितंबर से चीन के लड़ाकू विमानों के उड़ान की जानकारी साझा करने की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन था। इसके अलावा रविवार रात भी चीन ने अपने 16 लड़ाकू विमानों को ताइवान के दक्षिणी जल क्षेत्र के ऊपर उड़ाया था।(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved