वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) की एक जेल में हिंसप झड़पें (Violent clashes in jail) लगातार जारी है। दंगों और अन्य घटनाओं के चलते इस साल की जुलाई के अंत से लेकर अभी तक पांच कैदियों की मौत (five prisoners Death) हो चुकी है। दरअसल, फुल्टन काउंटी जेल (Fulton County Jail) में कुछ कैदियों के बीच पहले बहस और बाद में चाकू से एक दूसरे पर हमला किया गया। इस घटना में एक की मौत हो गई, वहीं चार अन्य कैदी घायल हो गए।
घटना की जांच जारी
फुल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता नताली अम्मोन्स ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक हालात नियंत्रण में थे। झड़प क्यों हुई और चाकू कहां से आए इसकी जांच की जा रही है।
यह है मामला
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि 23 वर्षीय डेवियन ब्लास्के की अन्य कैदियों से हथियारों को लेकर बहस हुई, जो बाद में झड़प में बदल गई। इस विवाद में ब्लास्के बुरी तरह घायल हो गया, उसे तुरंत ग्रेडी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, चाकू लगने से घायल अन्य तीन कैदियों को अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा, एक कैदी का गुरुवार शाम को जेल मेडिकल स्टाफ ने इलाज किया।
उन्होंने आगे बताया कि अटलांटा पुलिस इस घटना में शामिल कैदियों के नाम जल्द जारी करेगी।
जेल की टूटी हैं दीवारें
जेल के एक अधिकारी पैट्रिक लाबाट ने कहा कि जेल में लगातार हो रही हिंसा एक चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जेल में लगातार कैदियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जेल की दीवारें भी टूट गई हैं, जिसका फायदा उठाकर कैदी द्वारा हथियार तैयार किए जा रहे हैं। बाद में इन्हीं हथियारों का एक दूसरे और पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई महीने के अंत से अबतक फुल्टन काउंटी जेल में पांच कैदियों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved