• img-fluid

    अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रेवल एडवाइजरी, सावधानी बरतने की दी सलाह

  • October 08, 2022

    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को अपने नागरिकों से ‘अपराध व आतंकवाद’ के मद्देनजर भारत (India) की यात्रा (Travel) करते समय अधिक सावधानी बरतने को कहा और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की यात्रा नहीं करने की सलाह दी. अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी नए यात्रा परामर्श (Travel Advisory) में भारत यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर दो कर दिया है. यात्रा परामर्श पैमाने में एक से चार तक स्तर होते हैं. चार सबसे ऊंचा स्तर होता है.

    विदेश विभाग ने एक दिन पहले एक अलग परामर्श जारी कर पाकिस्तान को तीसरे स्तर पर रखा था और अपने नागरिकों से आतंकवाद व सांप्रदायिक हिंसा के कारण इसके अशांत प्रांतों की यात्रा करने के बारे में पुनर्विचार करने के लिए कहा था. विदेश विभाग ने कहा, “भारत में अपराध और आतंकवाद को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरतें.”


    इन क्षेत्रों की यात्रा न करने की दी सलाह
    ट्रेवल एडवाइजरी में कहा गया है, “आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें.” यात्रा परामर्श के अनुसार, “बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक बताया गया है. पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर हिंसक अपराध, जैसे यौन हमले के मामले सामने आए हैं.”

    ट्रेवल एडवाइजरी में और क्या कहा?
    परामर्श में कहा गया है कि, “आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं, पर्यटन स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों/शॉपिंग मॉल और सरकारी केंद्रों को निशाना बना सकते हैं.” ट्रेवल एडवाइजरी में आगे कहा गया कि, “अमेरिकी सरकार के पास पश्चिम बंगाल के माध्यम से पूर्वी महाराष्ट्र (Maharashtra) और उत्तरी तेलंगाना (Telangana) के ग्रामीण क्षेत्रों में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है क्योंकि अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को इन क्षेत्रों की यात्रा करने के लिए विशेष प्राधिकरण प्राप्त करना होगा.”

    Share:

    Gyanvapi Case: क्‍या ज्ञानवापी के शिवलिंग की उम्र बताएगी कार्बन डेटिंग? जानें क्‍या कहते हैं वैज्ञानिक

    Sat Oct 8 , 2022
    वाराणसी । वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग क्या वाकई शिविलंग है या फिर तथाकथित फव्वारा?…अगर यह शिवलिंग है तो इसकी उम्र कितने सौ साल पहले की गई है। शिविलंग (Shivling) की वास्तविक उम्र क्या है?…इसका पता लगाने की मांग वाली याचिका में कार्बन डेटिंग कराए जाने की मांग की गई है। सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved