वाशिंगटन। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) द्वारा पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी शहरों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहांस्क (Luhansk) को स्वतंत्र गणराज्य(independent republic) के रूप में मान्यता दिए जाने की घोषणा पर अमेरिका (america) ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस (russia) के इस एलान से यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन भी नाराज हैं। इसी क्रम में अमेरिका(US) ने प्रतिबंध लगाने का एलान किया है तो वहीं ईयू और ब्रिटेन भी पाबंदियां लगाने की बात कह रहे हैं।
पूर्वी यूक्रेन पर रूसी घोषणा पर व्हाइट हाउस से जारी बयान के बारे में बताते हुए प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि “राष्ट्रपति बाइडन जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जो अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर (डोनेत्स्क) और एलएनआर (लुहांस्क) क्षेत्रों में नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण करने से प्रतिबंधित करेगा।”
यूरोपीय संघ भी लगाएगा प्रतिबंध
यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने के रूस के कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि वह इसमें शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा।
ब्रिटेन भी प्रतिबंध की करेगा घोषणा
ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि “कल हम रूस पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर हमले के जवाब में नए प्रतिबंधों की घोषणा करेंगे।”
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो बाइडन के साथ चर्चा की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की। इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत की योजना भी बनाई गई। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की पुष्टि की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved