कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को 15 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है, माना जा रहा था कि राजधानी कीव (kyiv) पर रूसी (russia) शिकंजा ढीला पड़ता जा रहा है, लेकिन आधी रात को हुए सिलसिलेवार धमाकों ने कीव को फिर से दहला दिया है। वहीं अमेरिका की ओर से रूस पर पाबंदियां लगाने का दौर जारी है। रुस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है, हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया।
अमेरिका ने रूस पर कई पाबंदियां और लगाई है। आपको बता दें कि अब यूएस ट्रेजरी ने रूस के संभ्रांत लोगों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है, लिहाजा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के परिवार के तीन सदस्यों पर अमेरिका ने पाबंदी लगा दी है. साथ ही पैकेज वीटीबी बैंक बोर्ड के 10 और ड्यूमा के 12 सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved