• img-fluid

    अमेरिका: अमीरों के टैक्स हैवेन परोपकारी गतिविधियों के लिए खतरा

  • October 10, 2021

    वाशिंगटन। अमीर और ताकतवर लोगों की अपनी संपत्तियों छिपाने की प्रवृत्ति से परोपकारी गतिविधियों (charitable activities) से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमीरों द्वारा टैक्स हैवेन (tax haven) में संपित्तयां छिपाने की बढ़ती प्रवृत्ति (Growing tendency to hide assets) धर्मार्थ किए जाने वाले दान को कम कर रही है।
    तमाम अमीर अमेरिकी (rich american) लंबे समय से कर का बोझ को कम करने के लिए धर्मार्थ योगदान(charitable contribution) करते थे। लेकिन, इंटरनेशनल कॉन्जर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जनर्लिस्ट्स International Consortium of Investigative Generalists (ICIJ) की पेंडोरा पेपर्स की रिपोर्ट (pandora papers report) से पता चला है कि कैसे दुनिया के नेताओं, अरबपतियों और अन्य ने शेल कंपनियों और ऑफशोर खातों के जरिये खरबों डॉलर सरकारों की पहुंच से दूर कर दिए, जो पूरी तरह से कानूनी हैं।



    रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘अमेरिका के साउथ डकोटा जैसे राज्यों में डायनेस्टी ट्रस्ट का उपयोग कर अमेरिकी कानूनी रूप से खुद को संपत्ति और अन्य करों से हमेशा के लिए बचा सकते हैं। इससे धर्मार्थ दान घट रहा है।’

    अमेरिका का साउथ डकोटा राज्य एक टैक्स हैवेन बन गया
    पेंडोरा पेपर्स ने जो नए खुलासे किए हैं, उनसे सामने आया एक अहम तथ्य यह है कि अमेरिका का साउथ डकोटा राज्य भी अब एक टैक्स हैवेन बन गया है। उसका नाम उन स्थानों में शामिल हो गया है, जहां दुनिया के धनी-मानी लोग अवैध या अनैतिक ढंग से अपने धन को लाकर रखते हैं। इन दस्तावेजों के मुताबिक अमेरिका के डेलावेयर, नवादा और वायमिंग जैसे क्षेत्रों में पहले से ही टैक्स फ्री धन रखने की सुविधा है।
    आईसीआईजे के खोजी पत्रकारों के मुताबिक साउथ डकोटा अमेरिका का चौथा राज्य है, जो गोपनीय ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन की अनुमति देकर फूल-फल रहा है। आईसीआईजे के मुताबिक ट्रस्ट एक ऐसा ढांचा है, जो पूरी तरह गोपनीयता पर आधारित है। इसके तहत धनी-मानी लोग अपनी संपत्ति (नकदी, महल, शेयर, महंगी कलाकृतियां आदि) किसी ट्रस्ट को ट्रांसफर कर देते हैं। इस तरह वह संपत्ति उनके नाम पर नहीं दिखती। जबकि ट्रस्ट असल में उनके ही हाथ में होता है। टैक्स हैवेन्स में ऐसे ट्रस्ट गोपनीय रूप से रजिस्टर्ड करवाए जाते हैं।

    Share:

    तालिबान की अमेरिका को चेतावनी, सरकार को अस्थिर करने की कोशिश न करे, नहीं तो चुकानी होगी भारी कीमत

    Sun Oct 10 , 2021
    दोहा। अफगानिस्‍तान(Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Government) के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी(Foreign Minister Aamir Khan Mutaki) ने अमेरिका(America) को चेतावनी दी है कि वो उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश न करे। दोहा में दोनों के प्रतिनिधियों की आमने-सामने की बातचीत के बाद मुताकी(Mutaki) ने कहा कि इस संबंध में अमेरिका (US) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved