कोलारोडा। बोल्डर पुलिस (boulder police) ने ट्वीट कर बताया कि टेबल मेसा के निकट संरक्षित वन भूमि में आग लगी आग की वजह से एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क (Eldorado Canyon State Park) को बंद कर दिया गया है। आग के कारण कई हजार लोगों को अपने घर से दूर जाने के लिए भी कहा गया है, वहीं आग पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिशें जारी है, लिकन अभी तक सभी प्रयास असफल साबित हो रहे हैं।
अमेरिका के कोलोराडो राज्य के जंगल में लगी भीषण आग धीरे-धीरे शहर बोल्डर की तरफ बढ़ रही है, जिसकी वजह से 19 हजार लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। शहर के आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि जंगल की आग 123 एकड़ में फैल गई, जिसकी वजह से आसपास के आठ हजार घरों में रहने वाले 19 हजार लोगों को घरों से निकलने के लिए कहा गया।
बोल्डर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि टेबल मेसा के निकट संरक्षित वन भूमि में लगी आग की वजह से एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क को बंद कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved