img-fluid

America:चार्जिंग पर लगाई Tesla की इलेक्ट्रिक कार, पूरे घर में लग गई आग

August 07, 2021

कैलिफॉर्निया। अमेरिका (America) के एक कपल ने दावा किया है कि मशहूर इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल एस (electric car tesla s) की वजह से उनके घर में आग लग गई. उन्होंने कार को रातभर चार्जिंग के लिए छोड़ा था, इसी दौरान उसमें आग लग गई. धीरे-धीरे इस आग ने पास में खड़ी दूसरी टेस्ला कार में भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट(Blast) हुआ, जिसमें उनका पूरा घर जल (whole house burnt)गया.
खबरों के मुताबिक, कपल का नाम योगी और केरोलिन विंडम है, जो कैलिफॉर्निया के सैन रेमोन में रहते हैं. उन्होंने बताया कि ये घटना पिछले साल 30 दिसंबर को हुई, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी ये कपल अपने घर वापस नहीं लौट पाया है.
योगी विंडम ने कहा कि, ‘हमारे पास 2013 का टेस्ला मॉडल एस 85 थी, जिसे हमने गैराज में पार्क कर रात-भर चार्जिंग के लिए छोड़ा था. लेकिन कार में चार्जिंग के दौरान आग लग गई थी और इसके चलते वहीं पार्क हुई दूसरी टेस्ला कार में भी आग लग गई. इस कारण इतना भयानक विस्फोट हुआ कि गैराज के दरवाजों के परखच्चे उड़ गए.



कपल ने बताया कि इस विस्फोट के चलते ना केवल गैराज बल्कि दो और कमरों और एक बाथरुम को भी नुकसान पहुंचा था. चूंकि वे लोग घर के पीछे वाले हिस्से में सो रहे थे इसलिए इस कपल को इस दुर्घटना में किसी तरह की चोट नहीं आई थी. लेकिन उनका घर पूरी तरह से जल गया.
घर में लगी आग को बुझाने के लिए 6 फायर ट्रक मौके पर पहुंचे थे. इस एक्सीडेंट में करीब 1 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. इसी साल जुलाई में विंडम कपल को फायर इंस्पेक्शन रिपोर्ट मिली थी. इस रिपोर्ट में लिखा गया था कि कार के थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम या इलेक्ट्रिकल सिस्टम में गड़बड़ी होने के चलते ये आग लगी थी.
जुलाई में एक टेस्ला मॉडल एस कार ने फिलाडेल्फिया में चलते हुए आग पकड़ लगी थी. साल 2019 में नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने जांच के सहारे टेस्ला मॉडल एस और एक्स की बैटरियों को लेकर जांच की थी कि कहीं इनके चलते आग लगने की घटनाएं तो सामने नहीं आ रही हैं.

Share:

Corona के खिलाफ जंग में बड़ी उपलब्धि, देश में 50 करोड़ के पार पहुंचा Vaccination

Sat Aug 7 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘कोरोना (Corona) से लड़ाई में भारत (India) ने ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है, देश ने टीकाकरण (Vaccination) में 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved