• img-fluid

    हमास की कमर तोड़ने के लिए अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, पांचवीं बार लगाया प्रतिबंध

  • January 23, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) ने आतंकवादी समूह हमास (Terrorist group Hamas) की कमर तोड़ने के लिए कार्रवाई की है। अमेरिका ने हमास के खिलाफ पांचवीं बार प्रतिबंध (Banned fifth time.) लगाया है। बता दें, इससे पहले ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया (Britain and Australia.) ने भी हमास पर प्रतिबंध लगाए थे।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसे मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक्स पर पोस्ट किया। बयान में अमेरिका ने कहा कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला कर युद्ध की शुरुआत की। हमले के बाद से अमेरिका अब तक हमास के वित्तीय एक्सचेंजों के नेटवर्कों, उनके मालिकों और सहयोगियों के खिलाफ चार बार प्रतिबंध लगा चुका है।


    अमेरिका ने सोमवार को पांचवीं बार हमास के नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई की। विदेश मंत्रालय ने बयान में आगे कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ हमास के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा लगाए गए पांचवे दौर के प्रतिबंध के तहत गाजा में हमास से जुड़े वित्तीय विनिमय नेटवर्क, उनके मालिकों और सहयोगियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

    कई आतंकी समूहों को किया ब्लैकलिस्ट
    इसके अलावा, अमेरिका ने इराकी एयरलाइन फ्लाई बगदाद और उसके सीईओ को ब्लैक लिस्ट किया है। इन पर आरोप है कि यह इराक, सीरिया और लेबनान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क्यूडी फोर्स के साथ-साथ ईरान और मिलिशिया समूहों का समर्थन करते हैं। अमेरिका ने फ्लाई बगदाद के दो इराक पंजीकृत विमानों को भी अवरुद्ध संपत्ति माना है। इसके अलावा, अमेरिका ने कताइब हिजबुल्लाह के तीन नेताओं और समर्थकों के साथ-साथ एक व्यवसाय को भी ब्लैक लिस्ट किया है, जो धन एकत्रित करते हैं। मिलिशिया समूह मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा कर रहे हैं।

    ब्रुसेल्स पहुंचे विदेश मंत्री
    इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने सोमवार को ब्रुसेल्स में यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष मार्गारिटिस शिनास, यूरोपीय संघ के आयुक्त ओलिवर वरहेली से मुलाकात की। बता दें, कॉट्ज फिलहाल ब्रुसेल्स की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका एजेंडा हमास के खिलाफ इस्राइल की आत्मरक्षा है। हम अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।

    Share:

    INDIA एलायंस में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी, ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दी नसीहत

    Tue Jan 23 , 2024
    कोलकाता (Kolkata)। आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha elections) में भाजपा-एनडीए का मुकाबला (BJP-NDA contest) करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया (Opposition alliance India) में सीट बंटवारे पर खींचतान (Tug of war over seat sharing) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved