नई दिल्ली. अमेरिका (America) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को हश मनी (hush money) मामले से जुड़ी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की गुजारिश को खारिज कर दिया. ट्रंप ने पोर्न स्टार (Porn Star) को पैसे देने के मामले में सजा पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट ने 5-4 के बहुमत से ट्रंप की अपील को खारिज कर दिया. चीफ जस्टिस (chief Justice) जॉन रॉबर्ट्स और साथी कंजर्वेटिव जस्टिस एमी कोनी बैरेट ने कोर्ट के तीन लिबरल जजों- सोनिया सोटोमोर, एलेना कागन और केतनजी ब्राउन जैक्सन के साथ मिलकर ट्रंप की गुजारिश को खारिज करने में बहुमत हासिल किया.
इस आदेश के दो कारण बताए गए हैं. पहला- ट्रंप के स्टेट कोर्ट के ट्रायल में कथित साक्ष्य उल्लंघन को अपील पर सामान्य तरीके से संबोधित किया जा सकता है. दूसरा- नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों पर सजा का बोझ अपेक्षाकृत कम है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सजा सुनाने की प्रक्रिया शुरू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ‘सम्मान’ करते हैं. ट्रंप के मामले में ट्रायल जज, जस्टिस जुआन मर्चेन ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह रिपब्लिकन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को जेल की सजा देने के लिए इच्छुक नहीं हैं और मुमकिन है कि उन्हें बिना शर्त रिहाई दी जाएगी.
क्या है हश मनी केस?
आरोप है कि एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे. ये मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था. स्टॉर्मी इस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पेमेंट की. ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के ट्रांजैक्शन को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है.
इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था, तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था. उस वाकये को बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) को लेकर टेस्ट कराया है.
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में नियंत्रण वापस हासिल कर लिया है, जहां उनके पास 52 सीटें हैं जबकि डेमोक्रेट्स के पास 47 हैं. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन ने बढ़त बना रखी है, जहां उनके पास 216 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 209 सीटें हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved