• img-fluid

    अमेरिका को लगा 832 करोड़ का फटका, न्यू मैक्सिको में सबसे घतक लड़ाकू विमान F-35 क्रैश

  • May 29, 2024

    वॉशिंगटन: अमेरिका )America_ का बेहद उन्नत और ताकवर फाइटर जेट (fighter jet)  एफ-35 (F-35) क्रैश (crashed) हो गया है। न्यू मैक्सिको (New Mexico) के अल्बुकर्क एयरपोर्ट (Albuquerque Airport) पर ये हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त हुए एफ-35 फाइटर जेट का पायलट इस हादसे में घायल हुआ है। सीबीएस न्यूज ने अमेरिकी रक्षा विभाग के दो अधिकारियों के हवाले से कहा कि ये विकासात्मक मॉडल जेट था, जिसकी कीमत 135 मिलियन डॉलर की है। ये जेट अल्बुकर्क से 1100 किलोमीटर दूर दक्षिणी कैलिफोर्निया में एडवर्ड्स वायु सेना बेस के रास्ते में था। दुर्घटना किर्टलैंड वायु सेना बेस पर ईंधन भरने के बाद स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.50 बजे के आसपास हुई।


    रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर जेट अल्बुकर्क में इंटरनेशनल सनपोर्ट के पास गिरा। हादसे के बाद विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा पायलट होश में था और उसे यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको अस्पताल ले जाया गया। अल्बुकर्क फायर रेस्क्यू के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेसन फेजर ने बताया है कि हादसे के बाद उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया है। हादसे के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सड़क के किनारे एक खेत में जल रहे विमान के मलबे को देखा जा सकता है, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

    अल्बुकर्क मेयर का भी आया बयान
    अल्बुकर्क के मेयर टिम केलर ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि वह हादसे पर उनको दुख है और वह पायलट के लिए दुआ करते हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने संबंधित एजेंसियों के कर्मियों की तारीफ की है। अल्बुकर्क के दक्षिणी किनारे पर स्थित किर्टलैंड एयर फोर्स बेस 377वें एयर बेस विंग का घर है।

    न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया है कि न्यू मैक्सिको में पिछले दो महीनों में किसी सैन्य विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है। इसी साल अप्रैल में एक एफ-16 फाइटिंग फाल्कन राज्य के दक्षिणी हिस्से में होलोमन एयर फोर्स बेस के पास एक दूर के इलाके में गिर गया था।

    Share:

    गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण के बेटे करण के काफिले से टकराई बाइक, दो की मौत, महिला गंभीर

    Wed May 29 , 2024
    गोंडा। कैसरगंज (kaiserganj) सांसद (MP) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के पुत्र (son) और भाजपा (BJP) उम्मीदवार करणभूषण सिंह (Karanbhushan Singh) के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले (convoy) ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत नाजुक है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved