img-fluid

अमेरिका ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास

August 19, 2020

वॉशिंगटन । अमेरिका ने हवाई द्वीप समूह के पास दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास रिम ऑफ द पैसिफिक एक्सरसाइज (रिमपैक) शुरू कर दिया है। ये युद्धाभ्यास 31 अगस्त के बीच चलेगा और इसमें दुनिया के दस महाविनाशक युद्धपोत और सबमरीन हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि इस युद्धाभ्यास में चीन को आमंत्रण नहीं दिया गया है। सामान्य तौर पर युद्धाभ्यास के दौरान 30 देशों के 50 युद्धपोत-सबमरीन, 200 फाइटर जेट और 25,000 जवान हिस्सा लेते हैं।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी की वजह से केवल 5,300 जवानों ने हिस्सा लिया है। अमेरिका के तीसरे फ्लीट के कमांडर वाइस एडमिरल स्कोर्ट कॉन ने कहा कि इस युद्धाभ्यास का लक्ष्य प्रशांत महासागर में अपने दोस्तों के बीच विश्वास और एक दूसरे पर निर्भरता को बढ़ाना है।

इस नौसैनिक अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनई, कनाडा, फ्रांस, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, सिंगापुर और अमेरिका हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान लाइव फायर के भी अभ्यान किए जाएंगे। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। करीब 14 दिन के क्वारंटीन रहने के बाद ही इस अभ्यास में सैनिकों को हिस्सा लेने दिया जा रहा है।

उधर, यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब चीन के साथ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों का तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अपने एयरक्राफ्ट कैरियर को तैनात किया है। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका ने चीन के साथ तनाव में के चरम पर पहुंचने के लिए ताइवान को इस युद्धाभ्यास में न्योता नहीं दिया है।

Share:

नाटक लिखा तो जेल हो गई, सरकार ही बदल गई

Wed Aug 19 , 2020
आज है ख्यात अभिनेता उत्पल दत्त की पुण्यतिथि अभिनेता उत्पल दत्त फिल्मों के साथ थिएटर से भी जुड़े हुए थे, वे बंगाली राजनीति पर नाटक लिखते थे। सन् 1963 में उनके लिखे कल्लोल नाटक पर खूब हंगामा हुआ, तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया और जनता चुनाव में सरकार के कदम का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved