वाशिंगटन। दुनिया में जो देश कोरोना की सबसे बड़ी मर झेल रहा है वो है अमेरिका। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कंवेंशन में कहा कि अमेरिका में तीन वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है, उसका उत्पादन भी शुरू हो गया है। इनका उत्पादन एडवांस में इसलिए कर रहे हैं, ताकि ट्रायल सफल होने पर पर्याप्त डोज उपलब्ध हो। इस साल अमेरिका में सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा। देश में अब तक 60 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और साथ ही करीब २ लाख मौतो के मामले में अमेरिका पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है।
We have three different vaccines in the final trial stage. We are producing them in advance so that many doses are available. We'll have a safe & effective vaccine this year. Together, we will crush the virus: US President Donald Trump at Republican National Convention pic.twitter.com/lyxMztUDZ1
— ANI (@ANI) August 28, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved