वॉशिंगटन: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) का युद्ध लगातार चल रहा है। इस बीच अमेरिकी (America) रक्षा विभाग पेंटागन ने बुधवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें (missile) दी गई हैं। बाइडेन (Biden) प्रशासन ने पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश के बाद इसे भेजने से इनकार कर दिया था। बाइडेन ने गुप्त तरीके से यूक्रेनी क्षेत्र के अंदर इस्तेमाल के लिए लंबी दूरी की ATACMS मिसाइलों के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गैरोन गार्न के मुताबिक ATACMS मिसाइलों को 12 मार्च को घोषित 300 मिलियन डॉलर के सहायता पैकेज में चुपचाप शामिल कर लिया गया और इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन को सौंपा गया।
गार्न ने यूक्रेन की सेना के लिए उनके उपयोग के बारे में सवालों को टालते हुए कहा, ‘उस समय यह घोषणा नहीं की गई थी कि हम यूक्रेन को यह नई क्षमता प्रदान कर रहे हैं।’ बाइडेन प्रशासन ने तैयारी से जुड़ी चिंताओं के कारण आंशिक रूप से लंबी दूरी की मिसाइलों कों भेजने का विरोध किया था। इन शक्तिशाली मिसाइलों के उत्पादन के लिए समय और जटिल घटकों की जरूरत होती है। लॉकहीड मार्टिन ATACMS मिसाइल का उत्पादन करती है। यह पूरी क्षमता के साथ मिसाइल उत्पादन कर रही है और प्रति वर्ष लगभग 500 मिसाइलें बनाती है।
रूस के पास है उत्तर कोरिया की मिसाइल
अमेरिका ने तत्परता से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए पर्दे के पीछे से काम किया, जिसमें ज्यादा ATACMS मिसाइलों को खरीदना और अमेरिकी सैन्य भंडार शामिल था। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर चार्ली डिट्ज ने कहा, ‘परिणामस्वरूप हम अपने सशस्त्र बलों की वर्तमान तैयारी को बनाए रखते हुए ATACMS को यूक्रेनी सेना को देने में सक्षम थे।’ एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ उत्तर कोरियाई मिसाइल के इस्तेमाल के कारण अमेरिका ने यह कदम उठाया है।
यूक्रेन ने दागी मिसाइल
यूक्रेन ने अमेरिका की ओर गुप्त रूप से प्रदान की गई लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का पहली बार इस्तेमाल किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह क्रीमिया में एक रूसी सैन्य हवाई क्षेत्र में और रात भर एक अन्य कब्जे वाले क्षेत्र में रूसी सेना पर बमबारी की गई। अमेरिका ने गत अक्टूबर में दोगुनी मारक क्षमता वाली नई मिसाइल यूक्रेन को उपलब्ध कराई थी और इन मिसाइल के जरिये 300 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्य पर निशाना साधा जा सकता है।
एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित एक नये सैन्य सहायता पैकेज के तहत इनमें से अधिक मिसाइल प्रदान कर रहा है। इस बीच ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ के उपाध्यक्ष ने कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल उपलब्ध कराने का ‘यह सही समय है’। यूक्रेन को बढ़ते रूसी हमलों का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली के लिए अनुरोध कर रहा था। अमेरिका की ओर से उपलब्ध कराई गई मिसाइल बहुत दूर स्थित रूसी लक्ष्यों पर हमला करने की महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान करती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved