img-fluid

Russia-Ukraine War के बीच अमेरिका ने चली ये नई चाल

April 07, 2022

वॉशिंगटन । यूक्रेन और रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच अमेरिका ( America) ने हाइपरसोनिक (Hypersonic) दांव चल दिया है, जिसने वर्ल्ड वॉर के नए फ्रंट (World War New Front) पर बड़ा खुलासा हुआ है. अब इंडो पैसिफिक रीजन (Indo Pacific Region) में वॉर जोन का नया सेंटर बनने की बात सामने आ रही है, जिस तरह पहले और दूसरे विश्व युद्ध ने दो ग्रुप बने थे. उसी तरह इंडो पैसिफिक रीजन (Indo Pacific Region) को लेकर भी दो बड़े और क्लीयर ग्रुप बनते दिख रहे है.

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया का सिक्योरिटी अलायंस. तीनों देश एक साथ मिलकर हाइपरसोनिक मिसाइल बनाएगा. अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही हाइपरसोनिक मिसाइल का सीक्रेट टेस्ट किया था. अमेरिका के वेस्ट कोस्ट में स्ट्रैटजिक B52 बॉम्बर के जरिए हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट किया था लेकिन रूस-यूक्रेन जंग के चलते किसी को नहीं बताया.

उल्‍लेखनीय है कि हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी अचीव के साथ अमेरिका ने रूस के साथ चीन को जवाब देने के लिए तैयारी की है. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस और चीन के पास हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम पहले से मौजूद है, इसका चीन को इंडो पैसिफिक रीजन में एडवांटेज भी है. अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया कि हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम के साथ न्यूक्लियर सबमरीन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम को भी डेवलप किया जाएगा.



आपको बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम का जवाब किसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के पास नहीं है. हाइपरसोनिक पावर बनने वाले डेवलपमेंट को ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भी कनफर्म किया है. मॉरिसन ने कहा कि हाइपरसोनिक मिसाइलों का प्रोडक्शन ऑस्ट्रेलियन आर्मी की long range striking capability को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

दूसरी ओर 18 मार्च को पहली बार रूस ने यूक्रेन वॉर में हाइपरसॉनिक मिसाइल के इस्तेमाल का दावा किया. रूस ने कहा था कि उसने किंझल मिसाइल सिस्टम के जरिए Ivano-Frankivsk रीजन में यूक्रेन के आर्म्स डिपो को बर्बाद कर दिया. ये वो वक्त था जब अमेरिका भी हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट की तैयारी कर रहा था. अमेरिका ने दावा किया था कि उसने MID MARCH में ही हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट कर लिया था लेकिन जंग की वजह से किसी को नहीं बताया. अब अमेरिका खुलेतौर पर कह रहा है कि उसके पास हाइपरसोनिक तकनीक मौजूद है और अब वो ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ मिलकर भी हाइपरसोनिक मिसाइल बनाएगा.

Share:

Comedian Bharti ने बताई डिलीवरी की पूरी जर्नी

Thu Apr 7 , 2022
लॉफ्टर क्वीन भारती सिंह (Comedian Bharti) के घर हाल ही में बेबी ब्वॉय आया है। अब उनका डिलीवरी से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसे देखकर हर कोई भारती (Comedian Bharti) की तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को भारती (Comedian Bharti) ने अपने यूटयूब चैनल एलओएल (Life of Limbachia) पर शेयर किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved