img-fluid

अमेरिका: 10 लोगों को ले जा रहा विमान अलास्का के ऊपर से हुआ लापता

  • February 07, 2025

    नई दिल्ली. अमेरिका (America) में एक बेरिंग एयर फ्लाइट (Bering Air Flight)  जिसमें 10 लोग सवार थे, गुरुवार दोपहर अलास्का (Alaska) के नोम के पास से अचानक लापता हो गया. यह विमान अलास्का के उन्नालक्लीट (Unnacleet) शहर से दोपहर 2:37 बजे (लोकल टाइम) उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गया. यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के डेटा से मिली है.


    लापता विमान सेसना 208B ग्रैंड कारवां था, जिसमें एक पायलट समेत कुल 10 लोग सवार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि तलाशी अभियान जारी है.

    छोटे टर्बोप्रॉप सेसना कारवां विमान में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें 9 यात्री और 1 पायलट शामिल था. एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी और बताया कि टीमें विमान के आखिरी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.

    अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ के अनुसार अमेरिका के बाकी राज्यों की तुलना में अलास्का में एयर टैक्सी और छोटे विमानों की दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं.

    अलास्का में पहाड़ी इलाका और मुश्किल मौसम होता है. यहां कई गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं, इसलिए लोगों और सामान की आवाजाही के लिए छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है.

    बेरिंग एयर अलास्का की एक क्षेत्रीय एयरलाइन है जो करीब 39 विमान और हेलिकॉप्टर संचालित करती है. यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट *फ्लाइटरडार24 के डेटा में दी गई है.

    Share:

    सुभाष मार्ग पर बाधकों पर लगे लाल निशान

    Fri Feb 7 , 2025
    सडक़ के लिए निगम ने फिर शुरू की तैयारी, चार से पांच टीमें लगा रही हैं निशान इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की 100 फीट चौड़ी (100 feet wide) सडक़ (Road) बनाने के लिए नगर निगम (municipal corporation) का अमला बाधक निर्माण को चिह्नित करने के लिए फिर सक्रिय हो गया है। वहां कुछ हिस्सों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved