img-fluid

America: कोरोना संक्रमण से मरे अब तक 5.43 लाख से अधिक लोग

March 24, 2021

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका (America) में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.99 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। जबकि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान (Corona vaccination campaign)भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र John Hopkins University Science and Engineering Center(सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,43,798 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,99,20,024 हो गयी है।

अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,748 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,462 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,527 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,823 लोगों की जान गई है। न्यूजर्सी में 24,242 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। जार्जिया में कोरोना से 18,588 लोगों की मौत हुई है। मिशीगन में 16,932 तथा मैसाचुसेट्स में 16,915 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कह रहे हैं कि देश में मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी। बाइडेन ने कहा,“ मई के आखिर तक हमारे पास लगभग हर अमेरिकी के लिए पर्याप्त 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Share:

डायबिटीज मरीजो के लिए औषधि समान है ये सब्‍जी, जानें अन्‍य फायदें

Wed Mar 24 , 2021
आज के आधुनिक समय में हमारी खराब जीवन शैली व गलत खानपान के चलते सेहत संबंधी कई प्रकार की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है । दोस्‍तों प्रकृति ने हमें ऐसी कई औषधीय गुणों से भरपूर सब्जियां दी है जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद उपयोगी होती है। उन्हीं में एक है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved