• img-fluid

    अब भारत के साथ मिलकर जेट इंजन बनाएगा अमेरिका, ट्रांसफर करेगा अपनी 80% टेक्नोलॉजी

  • June 18, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में पहली बार 21 से 24 जून के बीच आधिकारिक राजकीय यात्रा पर अमेरिकी दौरे (america tour) पर जा रहे हैं। इस यात्रा में वह अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे। दोनों ही देश इस यात्रा से उत्साहित हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस यात्रा को दौरान भारत (India) अमेरिका से फाइटर जेट इंजन डील (fighter jet engine deal) के हिस्से के रूप में कम से कम 11 तरह की मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की डील हासिल कर सकेगा।

    सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों देशों के बीच डील के तहत अमेरिका भारत को तेजस एमके 2 इंजन के निर्माण के लिए 80% तकनीक एचएएल को हस्तांतरित करेगा। सूत्रों ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण पर समझौते को अंतिम रूप दिया जाना तय है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच वैल्यू के आधार पर 80 फीसदी इंजन टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर को लेकर डील साइन हो सकती है।


    यह डील भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के अनुरूप होगी, जो भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के लिए नए ढांचे पर आधारित है और जिसे 2015 में 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया गया था। साल 2016 में एक प्रमुख दर्जा देते हुए भारत को अमेरिका ने रक्षा संबंधों में एक प्रमुख साझेदार (एमडीपी) के रूप में नामित किया था।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच एक अरब डॉलर की डील होने की संभावना है। दोनों पक्ष टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के असलावा पेमेंट सिस्टम, मशीन की खरीद को लेकर भी बातचीत के अंतिम दौर में हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने अभी तक किसी देश के साथ जेट इंजन निर्माण की टेक्नोलॉजी को साझा करने का सौदा नहीं किया है। डील को लेकर जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि इस लेवल का टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस द्वारा किसी भी देश को नहीं किया गया है।

    किन-किन टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की डील संभव
    अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीचजेट इंजन को लेकर इन पहलुओं पर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होने की उम्मीद है, जिसे अगले तीन सालों में पूरा किया जा सकेगा।

    टर्बाइन की रिपेयर टेक्नोलॉजी
    कम्प्रेशन डिस्क और ब्लेड
    सिंगल क्रिस्टल टर्बाइन ब्लेड्स की कोटिंग और मशीनिंग
    मशीनिंग और अंदर के गर्म होने वाले पार्ट की कोटिंग
    जंग और गलाव को लेकर स्पेशल कोटिंग
    शाफ्ट बोटल की बोरिंग
    पाउडर मेटर्लजि की मशीनिंग
    पॉलिमर मैट्रिक्स कंपोजिट
    लेजर ड्रिलिंग कम्बंशन
    ब्लिस्क मशीनिंग को लेकर पूरी तरह टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

    Share:

    30 साल से फरार हत्यारे ने शराब के नशे में खोल दिए कई सारे राज

    Sun Jun 18 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। वैसे तो शराब के सिर्फ नुकसान (only harm of alcohol) ही नुकसान हैं, लेकिन शराब के नुकसान का एक अनोखा मामला महाराष्ट्र (MH) से सामने आया है, जिससे पुलिस (Mumbai Police) को फायदा हो गया। शराब के नशे में अति आत्मविश्वास दिखाना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ गया। वह शख्स जो बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved