img-fluid

अमेरिका ने H-1B Visa को लेकर किया ये महत्‍वपूर्ण बदलाव, अब मिलेगी साक्षात्कार में छूट

December 24, 2021

वाशिंगटन । अमेरिका (America) ने 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों (Visa applicants) की व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) की आवश्यकता को समाप्त करने का फैसला लिया है. इसमें एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के साथ आने वाले कर्मचारी और छात्र शामिल हैं. इसकी जानकारी विदेश विभाग ने दी है.

विदेश विभाग ने बताया कि उसने इसी क्षेत्री के वीजा धारकों के अपने वीजा को रिन्यू कराने के मामले में भी साक्षात्कार से दी जाने वाली छूट को बढ़ा दिया है. अमेरिकी सरकार के इस कदम से दुनियाभर से आवेदन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. जिसमें सबसे बड़ी संख्या भारतीय और चीनी नागरिकों की होती है.

इसमें आगे कहा गया कि हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांसुलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर, 2022 तक निम्नलिखित श्रेणियों में कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत देंगे. इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा शामिल हैं. बयान में कहा गया है, ‘विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोविड-19 महामारी के कारण कमी देखने को मिली है. जैसा की वैश्विक यात्रा फिर से शुरू हो रही है, तो ऐसे में हम ये अस्थायी कदम उठा रहे हैं. ताकि वीजा के लिए इंतजार के समय को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कम किया जा सके. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को हम अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे.’


बतादें कि कांसुलर अधिकारियों को अब लगभग एक दर्जन वीजा श्रेणियों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से छूट देने के लिए अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है. जिसमें गैर-आव्रजन वीजा (H-1B वीजा), छात्रों के लिए वीजा, अस्थायी कृषि और गैर-कृषि कर्मचारी, स्टीडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, एथलीट, कलाकार और मनोरंजन जैसी श्रेणियों से संबंधित वीजा शामिल हैं. इससे पहले मार्च 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर के अधिकांश देशों में सभी नियमित वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था. हालांकि सेवाओं को सीमित क्षमता के साथ और प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया गया, लेकिन कुछ वीजा की अपॉइंटमेंट के लिए लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा था.

इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले एच-1बी वीजा को लेकर साक्षात्कार में छूट दी गई है. यह एक गैर-आव्रजन वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की इजाजत देता है. इनके बूते प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर वर्ष हजारों लोगों को नौकरी पर रखती हैं. एच-1बी वीजा की भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक मांग है. इसके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है.

Share:

दिल्‍ली: तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, एक दिन में मिलें 7 नए मामलें, अब तक कुल 64 की पुष्टि

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना (corona) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सात और लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण (omicron infection) की पुष्टि हुई। बीते 17 दिन में 32 गुना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में पिछले एक दिन में सात नए मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved