• img-fluid

    इन देशों के लिए अमेरिका ने यात्रा प्रतिबंध हटाए, कोवैक्सीन को भी मिली मंजूरी

  • November 08, 2021

    नई दिल्ली। अमेरिका (America) आज से उन विदेशी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध (Travel Restrictions) हटाने जा रहा है जो पूरी तरह से टीकाकरण (Fully Vaccinated) करा चुके हैं. 21 महीने के लंबे प्रतिबंध के बाद अब 8 नवंबर से लोग अमेरिका की यात्रा (travel to america) कर सकेंगे. अमेरिका (America) के यात्रा प्रतिबंध की वजह से अमेरिका (America) में रहने वाले भारतीय भारत नहीं पहुंच पाए क्योंकि अमेरिका (America) ने भारतीयों के अमेरिका (America) की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. अमेरिका (America) की तरफ से यह प्रतिबंध तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) ने साल 2020 की शुरुआत में लगाया था. इसके साथ ही अमेरिका कुछ देशों के साथ अपने जमीनी सीमाओं को भी खोलने (US Reopening Borders) जा रहा है.
    कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की कई लहरों से लड़ने के बाद अब जब कोरोना का ग्राफ नीचे आया है और एक बड़ी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है तो बाइडन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यात्रा प्रतिबंध के आदेश को वापस ले लिया है.
    यदि आप भी अमेरिका की यात्रा करना चाहते हैं तो आपकों कुछ जरूरी बातें जान लेना बेहद आवश्यक है.



    अमेरिकी सरकार की तरफ से यह प्रतिबंध उन विदेशी यात्रियों के लिए हटाया गया है जिन्होंने पूरी तरह से टीकाकर करा लिया है.
    यात्रा के दौरान यात्रियों को प्लेन में चढ़ने से पहले कोरोना वायरस टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.
    बयान के अनुसार, यात्रियों को अपनी टीकाकरण की स्थिति दिखाने की आवश्यकता होगी, और एयरलाइनों को यह पुष्टि करने के लिए नाम और जन्म तिथि का मिलान करना होगा कि यात्री वही व्यक्ति है जिसने टीकाकरण का प्रमाण दिया है.
    यूएस की यात्रा के लिए सभी FDA और WHO अनुमोदित टीके अमेरिकी अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. इसमें भारत की स्वदेशी वैक्सीन Covaxin भी शामिल है क्योंकि इस वैक्सीन को WHO द्वारा आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है.
    हवाई यात्रा के प्रतिबंध को हटाने के साथ साथ अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको के साथ लगी अपनी जमीनी सीमाओं को भी पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों क लिए खोलेगा.

    Share:

    Aryan Khan को एनसीबी की एसआईटी ने किया तलब, बुखार के चलते नहीं हुए पेश

    Mon Nov 8 , 2021
    मुंबई। एनसीबी (NCB) की एसआईटी टीम (SIT Team) ने रविवार को आर्यन खान(Aryan Khan) को तलब किया. हालांकि आर्यन खान(Aryan Khan) हल्के बुखार के चलते एसआईटी(SIT) के सामने पेश नहीं हो सके. एनसीबी(NCB) ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आर्यन खान(Aryan Khan) के अलावा एनसीबी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और नवाब मलिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved