नई दिल्ली । इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि उन्हें एक मीडिया के रिपोर्टर (Media Reporter) के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) द्वारा कथित तौर पर मारपीट (Beating) किए जाने की जानकारी नहीं है. उन्होंने स्वतंत्र प्रेस की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पार्टी सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे से पहले अमेरिका में मीडिया के संवाददाता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई थी.
पत्रकार का दावा- मेरे साथ हुई मारपीट
मीडिया ने बताया कि डलास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट इसलिए की क्योंकि उन्होंने सैम पित्रोदा से अपने साक्षात्कार में पूछा था कि क्या राहुल गांधी अमेरिका में सांसदों से मिलने के दौरान बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाएंगे? रिपोर्टर ने कहा कि उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया और उनसे इंटरव्यू डिलीट करने को कहा गया.
मीडिया से विशेष बातचीत में सैम पित्रोदा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि उस दिन रोहित शर्मा के साथ उनकी अच्छी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मैं वहां नहीं था. मुझे जाना पड़ा क्योंकि देरी हो रही थी. अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं इसकी जांच करूंगा और इस पर कार्रवाई करूंगा.”
सैम ने की फ्री प्रेस की वकालत
सैम पित्रोदा ने कहा कि उन्हें किसी के साथ गलत व्यवहार पसंद नहीं है और उन्होंने स्वतंत्र प्रेस की वकालत की. उन्होंने कहा, “काश रोहित शर्मा सार्वजनिक रूप से सामने आने से पहले मुझसे बात करते. उन्होंने मुझसे बात किए बिना ही सार्वजनिक रूप से सामने आने का फैसला किया.”
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि राहुल गांधी ने इल्हान उमर सहित प्रमुख अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी बैठक के दौरान बांग्लादेशी हिंदुओं पर उनके देश में हमला किए जाने का मुद्दा उठाया था. सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में अश्वेतों के मुद्दे, भारत-अमेरिका संबंधों, लोकतंत्र, स्वतंत्रता, आर्थिक मुद्दों, संविधान, बेरोजगारी, प्रौद्योगिकी और कृषि उत्पादकता के बारे में “सार्थक चर्चा” की.
क्या बोले थे राहुल गांधी
अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वर्जीनिया में एक भाषण दिया. यहां उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से बातचीत की. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है. उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं.
राहुल गांधी को एक ईमानदार, निष्ठावान और जानकार नेता बताते हुए, सैम पित्रोदा ने कहा कि गांधी परिवार के वंशज की अमेरिका यात्रा बहुत सफल रही और उसका स्वागत भी हुआ. उन्होंने कहा, “वह राष्ट्रीय चुनाव में भाग लेने वाले एनआरआई समुदाय के साथ जश्न मनाने के लिए अमेरिका आए थे. हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि विपक्ष के नेता को कैपिटल में जिस तरह का स्वागत मिला, वह वाकई सराहनीय है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved