img-fluid

चीन के जासूसी गुब्बारे की खुफिया जानकारी अभी भी जुटा रहा अमेरिका

April 04, 2023

वॉशिंगटन (washington) । चीन (China) द्वारा अमेरिका (America) के आसमान में उड़ाए गए जासूसी गुब्बारा (Spy balloon) का मामला अभी भी थमा नहीं है जिसकी जांच अभी अमेरिका अपने स्‍तर पर कर रहा है, हालांकि अमेरिका ने आरोप लगाया था कि चीन इस गुब्बारे की मदद से खुफिया सूचनाएं (intelligence reports) जुटा रहा था। अब जब पेंटागन की प्रेस सचिव सबरीना सिंह से उस जासूसी गुब्बारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि अमेरिका अभी इस बात की जांच कर रहा है कि चीन के जासूसी गुब्बारे द्वारा असल में क्या खुफिया सूचनाएं इकट्ठा की गईं? बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के जासूसी गुब्बारे ने अमेरिका की कुछ मिलिट्री जगहों की जासूसी की है। उसी के जवाब में पेंटागन की प्रेस सचिव ने ये बातें कही।

बता दें कि कि हाल ही में पेंटागन की प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने रिपोर्ट्स को बताया कि ‘अभी की स्थिति ये है कि हम अभी भी समीक्षा कर रहे हैं कि असल में चीन ने जासूसी गुब्बारे से क्या सूचनाएं इकट्ठा की। हालांकि हम ये जानते हैं कि जो सूचनाएं वो सैटेलाइट से पा सकते हैं, उससे थोड़ी बहुत ज्यादा ही जानकारी उन्होंने जासूसी गुब्बारे से पाई होगी।



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘चीन जासूसी गुब्बारे को हवा में संचालित करने में सक्षम था, ऐसे में हो सकता है कि उसने कुछ जगहों पर ज्यादा निगरानी की हो। गुब्बारे में इलेक्ट्रोनिक सिग्नल लगे थे और वह उन सिग्नल्स की मदद से रियल टाइम जानकारी बीजिंग भेजने में सक्षम था।

बता दें कि बीती 28 जनवरी को अमेरिका के राज्य अलास्का से एक जासूसी गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ था। इसके बाद वह अमेरिका के कई राज्यों से होकर गुजरा। इस दौरान उसने अमेरिका के कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों के ऊपर से भी उड़ान भरी। जिसमें मोंटाना का सैन्य बेस भी शामिल है, जहां अमेरिका के परमाणु हथियार तैनात हैं। इसके बाद 4 फरवरी को इस गुब्बारे को अमेरिका ने निशाना बनाकर अटलांटिक समुद्र में गिरा दिया था, जहां से उसके अवशेष बरामद कर लिए गए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन ने जासूसी गुब्बारे ने संभवतः हथियारों और कम्युनिकेशन सिस्टम्स से निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स ही इकट्ठा किए होंगे। समुद्र से बरामद किए गए जासूसी गुब्बारे के हिस्सों का एफबीआई द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। पेंटागन की प्रेस सचिव ने ये भी कहा कि उन्होंने खुफिया सूचनाओं की जासूसी रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि जासूसी कांड के बाद अमेरिका और चीन के रिश्तों में खटास आई है। चूंकि चीन ने गुब्बारे से जासूसी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Share:

शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में थे 137 यात्री सवार

Tue Apr 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । शमशाबाद एयरपोर्ट (Shamshabad Airport) पर इंडिगो (indigo) की बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Flight Emergency Landing) कराई गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E897 सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण विमान को शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved